ख़तरनाक आदमख़ोर बाघ की तलाश

दो अनुभवी शिकारी रात-दिन जंगल की ख़ाक छान रहे हैं. तलाश एक आदमख़ोर बाघ की जो अब तक कम से कम दस लोगों की जान ले चुका है.

जगह साहूवाला गांव जो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से ज़्यादा दूर नहीं है. साहूवाला गांव के आसपास दूर-दूर तक गन्ने के खेत हैं जहां काम कर रहे लोगों पर यह आदमख़ोर बाघ कभी भी हमला कर सकता है और हमले के बाद पलक झपकतें आंखों से ओझल भी हो सकता है.

यही वजह है कि इस आदमख़ोर बाघ को खोजना एक बड़ी चुनौती बन गई है और शिकारियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई है. आदमख़ोर बाघ की तलाश में जुटे शिकारियों के पास पहुंचे बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ. उनकी रिपोर्ट सुना रहे हैं संदीप सोनी.