'गैंग ऑफ़ घोस्ट' या 'गैंग ऑफ़ दोस्त'

फ़िल्म 'गैंग ऑफ़ घोस्ट' के प्रमोशन पर दिखीं बॉलीवुड के कई दोस्तों की जोड़ियां और फिर से 'भूतनाथ' बनकर लौटे अमिताभ बच्चन. देखिए बॉलीवुड की हलचल.

अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ़
इमेज कैप्शन, मुंबई में फ़िल्म 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' के प्रमोशन के मौक़े पर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ़ के बीच की गर्मजोशी देखते ही बनती थी. दोनों सितारों ने साथ में 'राम-लखन', 'परिंदा', 'युद्ध' और 'रूप की रानी चोरों का राजा' समेत कई फ़िल्में कीं.
'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स'
इमेज कैप्शन, 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' की पूरी स्टार कास्ट के साथ अभिनेता अनिल कपूर. फ़िल्म में अनुपम खेर, शरमन जोशी, माही गिल, मीरा चोपड़ा और जैकी श्रॉफ़ ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. फ़िल्म के निर्देशक हैं सतीश कौशिक.
माही गिल और मीरा चोपड़ा
इमेज कैप्शन, 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' की अभिनेत्रियां माही गिल और मीरा चोपड़ा साथ-साथ. फ़िल्म, 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है.
मीरा चोपड़ा
इमेज कैप्शन, मीरा चोपड़ा ने अपने करियर में ज़्यादातर तमिल और तेलुगू फ़िल्में ही की हैं. ये रिलीज़ होने वाली उनकी पहली हिंदी फ़िल्म होगी.
असरानी
इमेज कैप्शन, 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' में असरानी भी नज़र आएंगे. अपने ही ख़ास अंदाज़ में असरानी फ़िल्म का प्रमोशन करते हुए.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया को संबोधित करते अमिताभ बच्चन.
भूतनाथ रिटर्न्स
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन के साथ 'भूतनाथ रिटर्न्स' की पूरी स्टार कास्ट. फ़िल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, 'भूतनाथ रिटर्न्स' साल 2008 की हिट फ़िल्म 'भूतनाथ' का सीक्वल है.