पेरिस से आई फ़ैशन की बयार

पेरिस से चलने वाली फ़ैशन की बयार पूरी दुनिया में धूम मचाती है. ऐसे में यह जानना लाजिमी है कि इस बार पेरिस फ़ैशन वीक में क्या है ख़ास और कितनी बदलने वाली है आपकी फ़ैशन की दुनिया.

पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, पेरिस फ़ैशन वीक में फ़ैशन डिजाइनर अपने कलेक्शन से धूम मचाए हुए हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एक मॉडल बैकस्टेज में है और अपनी बारी का इंतजार कर रही है.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, पेरिस फ़ैशन वीक के दौरान 26 फरवरी को 'एचएंडएम' के शो में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल मिरांडा केर भी मौजूद थीं.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, 'एचएंडएम' के इस शो में मिरांडा केर का दिलकश अंदाज. यह शो पेरिस के ल ग्रांड पैलेस में हुआ.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, इस दौरान मॉडलों के ख़ास अंदाज ने शो के दौरान मौजूद समीक्षकों और दर्शकों का दिल जीत लिया.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, पेरिस फ़ैशन वीक पांच मार्च तक चलेगा. फ़ैशन वीक में 25 फरवरी से पांच मार्च तक उन रेडी टू वीयर क्रिएशन को पेश किया जा रहा है.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, लहराते बालों और मुस्कान बिखेरती ये मॉडल हवा के ताज़े झोंके की तरह रैंप पर उतरी.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, फ़ैशन कंपनी वियोनेट के क्रिएशन को पेश करती हुए एक मॉडल.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, झुकी निगाहों और रहस्यमयी खामोशी के साथ रैंप पर आई यह मॉडल सबको भा गई.
पेरिस फैशन वीक
इमेज कैप्शन, दुनिया भर के फ़ैशन डिजाइनरों का सपना होता है कि वो अपनी क्रिएशन को पेरिस फ़ैशन वीक के दौरान प्रदर्शित करें.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, गैरेथ प्यू के शो के दौरान एक मॉडल रैंप पर कैटवॉक करती हुई.
पेरिस फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, गैरेथ प्यू के इस शो में क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं थी.