सबसे बड़े मोबाइल मेले के हॉट गैजेट

स्पेन के शहर बार्सिलोना में इन दिनों वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस का आयोजन चल रहा है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मेला माना जाता है. इस मेले के हॉट गैजेट पर एक नज़र.

वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, स्पेन के बार्सिलोना में इन दिनों वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस चल रही है. 24 फरवरी को शुरू हुई मोबाइल कांग्रेस 27 फरवरी तक चलेगी. इस कांग्रेस में ही एचपी ने अपना एलीट पैड 1000 लॉन्च किया है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, इस मोबाइल कांग्रेस में 1700 से ज़्यादा मोबाइल निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. तस्वीर में जेडटीई ओपन सी मॉ़डल के मोबाइल फ़ोन को एक शख़्स ध्यान से देख रहा है. यह फ़ोन फॉयरफॉक्स मोबाइल ओएस सिस्टम पर काम करता है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ट्रेड शो माना जाता है. इस शो में एलजी का नया फ़ोन एलजी जी फ्लेक्स भी लॉन्च किया गया है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, नोकिया ने पहली बार एंड्रॉइड फ़ोन लॉन्च किया है. कंपनी ने एक साथ इसके तीन मॉडल एक्स, एक्स प्लस और एक्स एल बाज़ार में उतारे हैं.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, इस मोबाइल शो में सोनी की स्मार्टवॉच 2 और सोनी के फ़ोन एक्सपीरिया जेड 2 में लोगों की दिलचस्पी देखने को मिली.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, इस मोबाइल शो में एक महिला सैमसंग के एस कॉनशोल को चलाकर देखने की कोशिश कर रही हैं.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, इस मोबाइल शो में सैमसंग के गैलेक्सी एस 5 फ़ोन की भी ख़ूब चर्चा हुई है. इस स्मार्टफ़ोन में बायोमीट्रिक्स सिक्योरिटी की व्यवस्था है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, चीन की कंपनी हुआए ने मीडियापैड एक्स1 फैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसा पतला 7 इंच एलटीई कैट 4 इनेबल्ड ऑल इन वन फैबलेट है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, एलजी के जी फ्लेक्स फ़ोन को लेकर भी लोगों में ख़ूब उत्साह देखने को मिला है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, एलजी के जी फ्लेक्स फ़ोन की बनावट ख़ास तौर से कई लोगों को अपनी तरफ़ खींच रही है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, मोबाइल कांग्रेस के दौरान सैमसंग के सीईओ जेके शिन ने घोषणा की कि समूह के गैलेक्सी एस फ़ोन ने 20 करोड़ डेवाइस की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस, 2014
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस के दौरान फ़ेसबुक के मुखिया मार्क ज़करबर्ग भी वक्ताओं में शामिल थे. मार्क ज़करबर्ग ने हाल ही में 19 अरब डॉलर की क़ीमत में वॉट्सऐप को ख़रीदा है, उसके बाद मोबाइल फ़ोन की दुनिया भी उन्हें उम्मीद से देख रही है.