फ़ैशन और बॉलीवुड का संगम

बॉलीवुड सितारों के फ़ैशन ट्रेंड्स, गोविंदा और जूही चावला फिर दिखे साथ-साथ और शिल्पा शेट्टी की नई पारी. देखिए तस्वीरें.

आएशा खन्ना, हरमन बावेजा और शिल्पा शेट्टी
इमेज कैप्शन, शिल्पा शेट्टी, अभिनेत्री के साथ-साथ अब निर्माता भी बन गई हैं. बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म 'ढिशक्याऊं' के प्रमोशन पर (बाएं से) अभिनेत्री आएशा खन्ना, हरमन बावेजा और शिल्पा शेट्टी.
यामी गौतम
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए एक अवॉर्ड समारोह में पहुंची अभिनेत्री यामी गौतम. यामी की दूसरी फ़िल्म 'टोटल स्यापा', सात मार्च को रिलीज़ हो रही है.
लिसा डेडन
इमेज कैप्शन, इसी समारोह में पहुंची अभिनेत्री लिसा डेडन. लिसा, 'आएशा' और 'रॉस्कल्स' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.
अदिति राव हैदरी
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए एक फ़ैशन शो में हिस्सा लेने पहुंची अभिनेत्री अदिति राव हैदरी. अदिति, 'रॉकस्टार', 'मर्डर 3' और 'बॉस' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
तमन्ना भाटिया
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए टॉप गियर अवॉर्ड समारोह के दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया. तमन्ना, अजय देवगन के साथ फ़िल्म 'हिम्मतवाला' में दिख चुकी हैं.
एली अवराम
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए एक समारोह में अभिनेत्री एली अवराम. एली, रियलिटी शो 'बिग बॉस' से चर्चा में आई थीं. वो फ़िल्म मिकी वायरस में भी नज़र आ चुकी हैं.
गोविंदा और जूही चावला
इमेज कैप्शन, लंबे समय बाद अभिनेता गोविंदा और जूही चावला एक ही मंच पर नज़र आए. मौक़ा था 'इंडियन प्रिंसेस 2014' ब्यूटी कॉन्टेस्ट का. गोविंदा और जूही चावला ने 90 के दशक में कुछ फ़िल्मों में साथ काम किया था.
नेशनल म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, मुंबई के नेशनल म्यूज़ियम में इंडियन सिनेमा को प्रदर्शित करता हुआ एक डिस्प्ले. भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में जल्द ही मुंबई में एक सिनेमा संग्रहालय खोला जाएगा.