सोची ओलंपिक का भव्य समापन

रूस के सोची में 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेल रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही संपन्न हो गए हैं. देखिए झलकियां

सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, रूस के सोची में 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेल रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही संपन्न हो गए हैं. इन खेलों में मेज़बान रूस पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, रूसी अधिकारियों ने यह भी दावा किया था कि स्टेडियम में आयोजित होने वाला समापन समारोह सबको हैरान कर देगा.
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, रूस ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर लिया था.
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी समापन समारोह में भाग लिया.
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, समापन समारोह में थॉमस बाक ने कहा, "रूस और सोची ने अपना वादा पूरा किया और चिंताओं से ऊपर उठकर प्रभावशाली ओलंपिक खेल आयोजित किए."
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, सोची में ब्रिटेन ने 26 पदकों के साथ शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की.
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, नॉर्वे और कनाडा ने बराबर संख्या में यानी 11 स्वर्ण पदक जीते लेकिन अधिक रजत पदक जीतने के कारण कनाडा दूसरे और नॉर्वे तीसरे स्थान पर रहा.
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, सोची में ओलंपिक खेल शुरू होने से पहले चरमपंथी हमले की आशंका और रूस के कठोर समलैंगिकता विरोधी क़ानूनों को लेकर प्रदर्शनों ने खेलों को लेकर मेज़बान रूस की चिंता बढ़ा दी थी.