विरोध की आग में जलता यूरोप का एक देश

यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के मुख्य कैंप पर पुलिस ने धावा बोला है. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई ज़बरदस्त झड़पों में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं.

यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ज़बरदस्त झड़पें हुई हैं जिनमें कम से कम 18 लोग मारे गए हैं.
यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इस दौरान घायल हुए एक व्यक्ति को ले जाते उसके साथी. बीते कुछ हफ़्तों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें होती रही हैं लेकिन बुधवार तड़के इसने उग्र रूप ले लिया.
यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तय समय सीमा के भीतर वापस चले जाने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर पुलिस कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी थी.
यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, पुलिस ने इंडिपेंडेंट स्क्वॉयर को अपने घेरे में ले लिया जहां प्रदर्शनकारी डटे हुए थे. यूक्रेन में सोवियत संघ से अलग होने के बाद से इसे देश के इतिहास में सबसे खून खराबे वाला दिन माना जा रहा है.
यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों के कई तंबुओं में आग लगा दी गई है. यूक्रेन, रूस और पश्चिम के बीच चल रही भूराजनीतिक लड़ाई के बीच पिस रहा है.
यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने भी रबड़ की गोलियों के साथ ही बेहोश करने वाले हथगोलों का भी इस्तेमाल किया.
यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब देश का संविधान बदलने के मुद्दे पर सांसदों के बीच विचार-विमर्श होना वाला है.
यूक्रेन में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति विक्टर यान्कुविच के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार उनकी मांग नहीं मानकर तनाव को और बढ़ा रही है.