तस्वीरों में राजीव गांधी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. इस घटना का भारतीय राजनीति पर गहरा असर पड़ा. देखिए कुछ ख़ास तस्वीरें.

राजीव गांधी
इमेज कैप्शन, 1991 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक बम विस्फोट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत हो गई थी. यह तस्वीर 20 मई 1991 की है, जब आम चुनावों के पहले दौर में राजीव गाँधी दिल्ली में मतदान कर रहे थे.
भारत ने इस हमले के लिए श्रीलंका के अलगाववादी संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया था.
इमेज कैप्शन, भारत ने इस हमले के लिए श्रीलंका के अलगाववादी संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया था.
राजीव गांधी की हत्या के बाद विलाप करती महिलाएं
इमेज कैप्शन, राजीव गांधी की हत्या की ख़बर सुनने के बाद विलाप करती महिलाएं. राजीव गांधी की अंतिम यात्रा का पूरे देश में टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया था.
राजीव गांधी के अंतिम दर्शन को उमड़े जनसमूह को इस तस्वीर में देखा जा सकता है.
इमेज कैप्शन, राजीव गांधी के अंतिम दर्शन को उमड़े जनसमूह को इस तस्वीर में देखा जा सकता है.
राजीव गांधी
इमेज कैप्शन, राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बहस शुरू हो गई थी कि उनके बाद कांग्रेस की कमान किसके हाथ में होगी?
राजीव गांधी
इमेज कैप्शन, राजीव गांधी की हत्या के मामले में चार लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई थी जबकि बाक़ी डेढ़ दर्जन लोगों को कारावास दिया गया था.
नलिनी श्रीहरन
इमेज कैप्शन, नलिनी श्रीहरन को आत्मघाती दस्ते का सदस्य होने का दोषी पाया गया था. नलिनी को पहले तीन अन्य दोषियों के साथ मौत की सज़ा सुनाई गई थी, लेकिन राजीव गाँधी की पत्नी और कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा सोनिया गाँधी की अपील के बाद नलिनी की सज़ा को घटाकर उम्रक़ैद में तब्दील कर दिया गया था.
सोनिया गांधी
इमेज कैप्शन, कुछ साल पहले बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में सोनिया गांधी ने कहा, "मेरे पति और सास की हत्या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा थी, लेकिन यह राजनीतिक जीवन का हिस्सा है. वे (इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी) जिए भी देश के लिए और देश के लिए ही अपनी जान भी दे दी. मैं भी किसी और तरह से मरने की जगह देश की सेवा करते हुए अपनी जान देना चाहूँगी." सोनिया गांधी अभी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.
राहुल गांधी
इमेज कैप्शन, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी अपने पिता को उनकी जन्मतिथि पर 20 अगस्त 2013 को याद करते हुए.
राजीव गांधी का अंतिम संस्कार
इमेज कैप्शन, राजीव गांधी हत्याकांड मामले में संथन, मुरुगन और पेरारीवालन को अदालत ने 1998 में मौत की सज़ा सुनाई थी. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फ़ैसले में मौत की सज़ा को उम्र क़ैद में तब्दील कर दिया.