अंतरिक्ष से ओलंपिक के मेजबान शहर

इन दिनों रूसी शहर सोची में विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन चल रहा है. इस मौके पर नासा ने विंटर ओलंपिक के मेजबान शहरों की कुछ तस्वीरें जारी की हैं.

नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, इस साल के विंटर ओलंपिक का आयोजन रूस के शहर सोची में हो रहा है और इस मौके पर नासा ने मेजबान शहर की कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है. 4 जनवरी को ली गई इस तस्वीर में ब्लैक सी के किनारे में बसा शहर सोची नजर आ रहा है.
नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, रोसा खूतोर स्काई रिज़ॉर्ट की है ये तस्वीर. इस रिज़ॉर्ट में ही स्कीईंग और स्नोबोर्डिंग की प्रतियोगिता का आयोजना चल रहा है. 4 जनवरी, 2014 की ली गई इस तस्वीर में लाल रंग वाले इलाके वनस्पति से भरे हुए हैं जबकि सफेद इलाका बर्फ़ से भरा हुआ दिख रहा है.
नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, ओलंपिक की मेजबानी के लिए सोची शहर में 2013 में काफी अधारभूत ढांचों का निर्माण किया गया. नासा की इस तस्वीर से इलाके में हो रहे बदलाव को चिन्हित किया जा सकता है.
नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, नासा की यह तस्वीर 15 मार्च, 2002 की है. इस तस्वीर में नॉर्वे और स्कैंडवेनियन देशों का कुछ हिस्सा दिख रहा है. तस्वीर में लाल रंग से चिन्हित है नॉर्वे का शहर लिल्हेमर जहां 1994 में विंटर ओलंपिक गेम्स का आयोजन हुआ था.
नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, 1932 और 1980 के विंटर ओलंपिक खेलों के आयोजन न्यूयॉर्क शहर के लेक प्लेसिड इलाके में हुए थे. नासा की ये तस्वीर 8 नवंबर, 2009 की है जिसमें गहरे भूरे रंग पर्वतीय इलाकों को दर्शाया गया है.
नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, कनाडा के वैंकूवर शहर में 2010 के विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था. ओलंपिक खेलों से महज दो महीने पहले नासा ने ये तस्वीर ली थी.
नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, नासा ने यह तस्वीर मध्यरात्रि में ली है, फ्रांस और इटली की सीमा पर बसे इटले के शहर तूरिन की है. यहां 2006 के विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था.
नासा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, नासा की यह तस्वीर इन्सब्रूक, ऑस्ट्रिया की है. ये तस्वीर 2001 में ली गई थी. इन्सब्रूक में 1964 और 1976 के विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था.