बाफ़्टा अवॉर्ड्स की तैयारी के साथ ही दुनिया की कुछ और रोचक तस्वीरें.
इमेज कैप्शन, पोप बेनेडिक्ट सोलहवें को पद छोड़े एक साल हो गया. उन्होंने ख़राब सेहत का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफ़ा दे दिया था. वह छह सौ वर्षों में इस्तीफ़ा देने वाले पहले पोप थे.
इमेज कैप्शन, रूस के सोची में चल रहे विंटर ओलंपिक खेलों के चौथे दिन महिला आइस हॉकी ग्रुप बी के मैच में जर्मनी को हराने के बाद स्वीडन की टीम की खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी.
इमेज कैप्शन, आने वाले रविवार को ब्रिटिश एकेडमी फ़िल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ़्टा पुरस्कार दिए जाएंगे. इससे पहले लंदन के सेवॉय होटल में बाफ़्टा अवॉर्ड्स की ट्रॉफ़ियों को चकमाया जा रहा है.
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गश्त लगाते हुए पुलिसकर्मी. घाटी में राजनीतिक समूहों ने तीन दिन की हड़ताल बुलाई है.
इमेज कैप्शन, सिंगापुर एयर शो में दक्षिण कोरिया की वायुसेना के टी-50 विमानों ने इस तरह करतब दिखाए.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के कई हिस्सों में आई बाढ़ को प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बड़ी चुनौती बताया है.
इमेज कैप्शन, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस्लामी क्रांति की 35वीं वर्षगांठ पर तेहरान के आज़ादी चौक पर एक रैली को संबोधित किया.
इमेज कैप्शन, चीन और ताइवान ने 1949 में गृह युद्ध ख़त्म होने के बाद पहली बार उच्च स्तरीय बातचीत की है. नानजिंग ने चार दिनों तक चलने वाली इस बातचीत का कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसे आपसी भरोसा बढ़ाने के क़दम के तौर पर देखा जा रहा है.
इमेज कैप्शन, यूक्रेन में महीनों से सरकार विरोध प्रदर्शनों के चलते अशांति का माहौल है. सरकार विरोधियों ने प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में मारे गए और गायब हुए लोगों की याद में इस तरह के क्रॉस खड़े किए हैं जिनके पीछे दंगा नियंत्रक पुलिस बल के जवान मुस्तैदी से खड़े हैं.
इमेज कैप्शन, मिस्र में राजधानी काहिरा के पास इल-मार्ग इलाके में एक पुल गिर गया जिसके बाद वहां स्थानीय लोग जमा हो गए.