कहां दिखे सितारे...

हिन्दी फ़िल्मी सितारे जब शूटिंग नहीं कर रहे होते तो अपना वक़्त किस तरह ख़र्च करते हैं. कहां दिखे अमिताभ, सलमान और क्या है प्रियंका की महंगी ख़रीद. देखिए तस्वीरों में

सलमान ख़ान
इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान बड़े ही बेबाक अंदाज़ में दिखाई दिए मुंबई में 'लिटिल हार्ट्स मैराथन' को फ़्लैग ऑफ़ करते हुए.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन पहुंचे एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए.
फ़रहान अख़्तर
इमेज कैप्शन, मुंबई में काला घोड़ा फ़ेस्टिवल चल रहा हैं. वहां फ़रहान अख़्तर कुछ यूं मदमस्त होकर गाते हुए नज़र आए.
कल्कि केकलां
इमेज कैप्शन, काला घोड़ा फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची अभिनेत्री कल्कि केकलां.
इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं प्रियंका चोपड़ा. अपनी किसी नई फ़िल्म के लिए नहीं बल्कि अपनी मंहगी ख़रीद रॉल्स रॉयस के लिए.
इमेज कैप्शन, इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं प्रियंका चोपड़ा. अपनी किसी नई फ़िल्म के लिए नहीं बल्कि अपनी मंहगी ख़रीद रॉल्स रॉयस के लिए.
कभी-कभी दिखने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2014 में पहुंची.
इमेज कैप्शन, कभी-कभी दिखने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2014 में पहुंची.
स्वरा भास्कर
इमेज कैप्शन, 'रांझणा' में अपने किरदार के लिए वाहवाही बटोरने वाली स्वरा भास्कर भी इसी समारोह में ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं.
दीपिका पाडुकोण
इमेज कैप्शन, अप्सरा जैसे अवतार में दीपिका पाडुकोण इस समारोह का हिस्सा बनीं.