सोची विंटर ओलंपिक की रोमांचक झलक

सोची के विंटर ओलंपिक खेलों में रोमांच बढ़ता जा रहा है. रोमांचक खेल और उसमें बाजी मारने वाले एथलीटों की झलक.

सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, सोची का विंटर ओलंपिक कनाडाई एथलीट यूकी सूबोटा के लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा. महिला वर्ग के स्काई स्लोपस्टाइल इवेंट के फ़ाइनल राउंड में पहुंचने के बाद वे पहाडों पर गिर गईं. उन्हें इलाज के लिए स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा. इसके चलते उनकी प्रतिद्वंदी डारा डोवेल ने इवेंट गोल्ड मेडल जीत लिया.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, स्वीडन की महिला आइस हॉकी टीम के खिलाड़ी ग्रुप बी में जर्मनी के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले से पहले एकत्रित होकर अंतिम रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में ऑस्ट्रियाई महिला एथलीट जेनीन फ्लॉक विमेंस स्केलटन इवेंट के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेती हुई नज़र आ रही हैं.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, स्केलेटेन कंपीटिशन में भाग लेने वाले एथलीटों की ये तस्वीर बेहद दिलचस्प है. इसमें पहले सिर आगे रखते हुए फिसलना होता है. चार दौड़ को सबसे कम समय में पूरा करने वाला एथलीट विजेता घोषित होता है.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, जर्मनी की मारिया हॉफल रेस्क ने स्लालोम इवेंट में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, माइकल (तस्वीर में दाईं ओर) और रोनाल्ड मल्डर अब दूसरे जुड़वां बंधु बन गए हैं जिन्होंने विंटर ओलंपिक में एक ही इवेंट के दौरान मेडल जीते हैं. माइकल ने पुरुषों के 500 मीटर स्पीड स्केटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया तो रोनाल्ड ने काँस्य. इनसे पहले अमरीका के फिल और स्टीवन माहरे ने 1984 में एक ही इवेंट में सलालोम में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ग्रेग पुरुषों की 500 मीटर स्पीड स्केटिंग इवेंट के दौरान कुछ इस तरह गिर गए. इस साल के वर्ल्ड चैंपियनशिप में ग्रेग मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे, यहां उन्हें नाकामी हाथ लगी.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, सोची ओलंपिक के तीसरे दिन पुरुषों को मॉगल्स इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड के दौरान ये नजारा देखने को मिला जब सभी तीनों एथलीट गिर पड़े.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, कनाडा के चार्ल्स हैमलिन ने पुरुषों के 1500 मीटर के शार्ट ट्रैक फ़ाइनल इवेंट जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, रूसी महिला एथलीट नतालिज़ा कोहरेवा विमेंस ल्यूज़ इवेंट में अपनी पहली दौड़ से पहले तैयार होती हुई नज़र आ रही हैं.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, मार्टिन फॉरकाडे ने बायथलन 12.5 किलोमीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता. जबकि चेक गणराज्य के ऑद्रेंज मोरावेक ने सिल्वर मेडल जीता. फ्रांस के जीन गूलियूमे बेट्रिक्स ने ब्रांज मेडल जीता.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, इटली के पैट्रिक रास्टनर और लडविग रायडर ल्यूज़ डबल्स इवेंट की तैयारियों में जुटे दिख रहे हैं.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, रूस के ओल्गा ग्राफ़ ने महिलाओं की 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रेस में कांस्य पदक जीतने के बाद जश्न मनाती नज़र आ रही हैं. आईरीन वूस्ट ने एक बार फिर इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
सोची विंटर ओलंपिक, 2014
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर फ़िनलैंड की जूलिया केकाकेने की है जो विमेंस स्काई जपिंग इंडिविजुअल नॉर्मल हिल ट्रेनिंग इवेंट में हिस्सा ले रही हैं.