पंख होते तो उड़ आती रे...

आज़ादी की सौंधी ख़ुशबू किसे अपनी ओर नहीं खींचती होगी. लेकिन इसके मायने कई लोगों के लिए अलग-अलग होते हैं. ये तस्वीरें पाठकों की हैं. देखिए तो सही.

बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, आपके लिए आज़ादी का मतलब क्या है और आप इसे कैसे दर्शाएंगे? बीबीसी के इस सवाल के जवाब में एलेक्स केमाचो का जवाब था, "वक़्त में थमी हुई एक जादुई और रहस्यमयी जगह मेरे लिए आज़ादी है. मैं बोलिविया में सन आइलैंड लेक टिटिकाका में एक पहाड़ी के ऊपर हूं. मेरे सहयात्री पिन कैरोल ने यह तस्वीर ली."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, लॉरा वेर्गारा कहती हैं, "एक जानवर को इतनी शांति और बड़ी आज़ादी से देखने के अनुभव की व्याख्या नहीं की जा सकती."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, एंड्रिया रॉड्रिग्ज़ मोरान के अनुसार, "चिली के अटाकामा रेगिस्तान में आज़ादी की विशालता का अनुभव कर रहा हूं."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, लॉस ओसोरियो ने "आकाशवृत्त पर आज़ादी" को उकेरने की कोशिश की है. आप भी बीबीसी की इस ख़ास सीरीज़ में शामिल हो सकते हैं #Freedom2014 या स्पेनिश #Libertad2014 का इस्तेमाल करके.
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, अपनी इस तस्वीर के बारे में कार्लोस आर मार्टिनेज़ कहते हैं, "न्यूयॉर्क, अमरीका की एक शाम, और हक़ीक़त से दूर- मछली का शिकार करते हुए."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, "टैम्पिको, मैक्सिको, में एन्डोनेगुई जेल में कुछ मांओं से छिन गई आज़ादी" के बारे में सैन्टियागो लिनारेस सिसार सेरवान्टेस कहते हैं कि कई बार हम आज़ादी का महत्व तभी समझ पाते हैं जब वह हमारे पास नहीं होती. उनकी इस तस्वीर का टाइटल है "मैं तुम्हारे साथ खेलने को याद करती हूं."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, जोसे लोरेडो पूछती हैं, "आज़ादी से जीने के लिए खेलने से अच्छा क्या हो सकता है?" उनकी यह तस्वीर मैक्सिको शहर के मध्य में क्रांति के स्मारक के सामने की है.
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, माबेलिन सैंटोज़ कहते हैं, "कोस्टा रिका की अरेनाल झील में पारदर्शी पानी में अपने पैरों को ठंडा करने से बेहतर कुछ नहीं है."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, लुइस रीयरा कहते हैं, "प्रकृति का आनंद लो. यह हमें हर तरह के तनाव से मुक्त करती है और हमारे सबसे बेहतर पक्ष को सामने लाती है."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, उमर पाओलिलिओ की यह तस्वीर "उरुग्वे की अक्षुण प्राकृतिक नज़ारे के बीच लागुना दि रोका में मज़े करते बच्चों की है."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, इवान पोन्से बताते हैं, "इका, पेरू में पराकस के नज़दीक कैन्डेलाब्रो में मैंने सुबह की धुंध में इस पक्षी को मुक्त भाव से समुद्र के पानी के ऊपर उड़ते हुए देखा."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, पेरू की यात्रा के दौरान नाहुल ओसिमानी गोन्ज़ालेज़ ने यह तस्वीर ली, जिसमें, "एक गिद्ध घाटी के ऊपर आराम से उड़ रहा है और एक युवक उसकी तस्वीरें ले रहा है."
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, डाएवोल्ट नाम के एक पाठक ने हमें यह तस्वीर भेजी. इसमें हमें आज़ादी का अभाव नज़र आ रहा है.
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, जॉनी ओर्टेगा ने यह तस्वीर "भीड़ से दूर अपने दोस्तों के साथ एक ख़ूबसूरत तट पर एक अच्छी यात्रा" के दौरान खींची.
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, एडगर अल्वियारेज़ भी आज़ादी को इसकी कमी से ही दिखाना चाहते हैं. यह तस्वीर वेनेज़ुएला, काराबोबो स्टेट, में ली गई है.
बीबीसी मुंडो के पाठकों की "आज़ादी" पर तस्वीरें
इमेज कैप्शन, पाठकों की तस्वीरों के इस संकलन को हम "आज़ादी का सपना" नाम की इस तस्वीर के साथ पूरा कर रहे हैं. मैक्सिको के कोटज़ाकोल्कोज़ में ली गई इस तस्वीर के बारे में रिसार सर्वान्टेस लिनारेस सैंटियागो कहते हैं, "मैं उड़ने का सपना देखता हूं, मैं नौकायन का सपना देखता हूं! लेकिन... मैं सिर्फ़ लुढ़क सकता हूं."