जहां होंगे शीतकालीन ओलंपिक

रूस का सोची शहर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि वहां इस साल शीतकालीन ओलंपिक होंगे. देखिए सोची की कुछ शानदार तस्वीरें, जो एक ख़ास परियोजना का हिस्सा हैं.

सोची, रूस, शीत ओलंपिक
इमेज कैप्शन, पिछले चार साल से फ़ोटोग्राफ़र थॉमस द्वोज़ार्क नेशनल ज्योग्राफिक की एक परियोजना पर काम कर रहे हैं जिसमें उत्तरी कॉकेशस के सीमावर्ती इलाकों सोची और अबखाज़िया से जुड़ी जानकारियों को दर्ज किया जा रहा है. ये परियोजना सोची में इस साल होने वाले शीतकालीन आलंपिक खेलों की तैयारी का हिस्सा है.
सोची, रूस, शीत ओलंपिक
इमेज कैप्शन, इस परियोजना में भुला दी गई जगहों, इस्लामी चरमपंथ, पुतिन और ओलंपिक की तैयारियों पर ख़ास तौर से ध्यान दिया गया.
सोची, रूस, शीत ओलंपिक
इमेज कैप्शन, इस परियोजना में इस क्षेत्र की जटिलताओं और राजनीतिक उथल-पुथल से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की गई.
सोची, रूस, शीत ओलंपिक
इमेज कैप्शन, इस परियोजना के दौरान किए गए काम को एक किताब के रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें द्वोज़ार्क की तस्वीरें और लेखक विलियम डनबर की लेखनी का संगम होगा. ये किताब 'सरकेशिया' के समृद्ध इतिहास को दर्शाती है जहां शीत ओलंपिक हो रहे हैं.
सोची, रूस, शीत ओलंपिक
इमेज कैप्शन, इस किताब की सिर्फ़ एक हज़ार प्रतियां ही प्रकाशित होंगी. इस किताब के साथ एडीसन्स सेरिटी के बनाए मानचित्र भी होंगे.