ख्वाबों की दुनिया है या बॉलीवुड

कहने के लिए तो 'मर्चेंट्स ऑफ़ बॉलीवुड' एक थिएटर शो है लेकिन ये हिंदी सिनेमा के फ़लक और उसके सितारों की कहानी बयां करने की एक नायाब कोशिश है.

लंदन के पीकॉक थिएटर में 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' में परफॉर्म करतीं कैरोल फुरताडो. 29 जनवरी 2014
इमेज कैप्शन, 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' लंदन के थिएटर की दुनिया में लौट आया है. इसमें दुनिया के सबसे बड़े और कामयाब फिल्म उद्योग और उसके सितारों के इतिहास को नाट्य संगीत और थिएटर के ज़रिए कहने की कोशिश की गई है.
लंदन के पीकॉक थिएटर में 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' में परफॉर्म करतीं कैरोल फुरताडो और सुशांत पुजारी. 29 जनवरी 2014
इमेज कैप्शन, लंदन के पीकॉक थिएटर में दिल धड़का देने वाला दक्षिण एशियाई तेज़ संगीत दोबारा सुनाई दे रहा है. इस थिएटर ग्रुप के 40 सदस्यों के पांव बॉलीवुड के कुछ लोकप्रिय गीतों और धुनों पर थिरक रहे हैं. म्यूज़िक दिया है कामयाब संगीतकार जोड़ी सलीम और सुलेमान मर्चेंट ने.
हैप्पी सिंह के किरदार में रोमी जसपाल. 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड'. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' एक ऐसे थिएटर शो का नया अवतार है जिसे दुनिया के तकरीबन 20 लाख लोग देख चुके हैं और दुनिया भर इसका हज़ार से ज़्यादा बार मंचन हो चुका है.
 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' में परफॉर्म करते सुशांत पुजारी. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' को लिखा है टोबी गॉग और इसके निर्देशक भी वहीं हैं. प्रोड्यूसर हैं मार्क ब्रैडी. ये कहानी मर्चेंट परिवार की नाच-गाने की विरासत से प्रेरित है.
 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड'. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' के डांस सिक्वेंस की कमान बॉलीवुड की मशहूर डांस डायरेक्टर वैभवी मर्चेंट के हाथों में है. इसमें डिस्को से लेकर पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य दोनों की ही छाप दिखाई देती है.
रोमी जसपाल और उनके साथी कलाकार. 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड'. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, सांस्कृतिक इतिहास के लिहाज से ये परंपरा बहुत ही समृद्ध रही है और ऊर्जा से लबरेज प्रोडक्शन टीम ने ये दिखाने की कोशिश की है कि परंपरा और आधुनिकता के बीच कहीं एक टकराव सी स्थिति बन गई है. नई पीढ़ी पुराने रीति रिवाजों को तोड़ना चाहती है.
 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड'. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, डांसर कैरल फरताडो कहती हैं, "हमने आधुनिक भारतीय नारी के भीतर की बेचैनी को सामने लाने की कोशिश की है. वह दो अलग अलग दुनिया के बीच ख़ुद को कहीं फंसा हुआ पा रही है. एक तरफ पुराना भारत है और दूसरी तरफ वो भारत है जो चमक रहा है और जहाँ दुनिया भर के अवसर हैं."
 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड'. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड के किरदारों को अक्सर हक़ीकत के क़रीब समझ लिया जाता है. इन किरदारों ने सौ बरस तक भारत के मिजाज को लगातार ज़ाहिर किया है.
 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड'. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, 'स्लमडॉग मिलियनेयर' जैसी फ़िल्मों की कामयाबी ने सारी दुनिया का ध्यान एक बार फिर से भारत की ओर खींचा. लोगों की भारतीय सिनेमा के मूल्यों और उसके स्वरूप को समझने को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है.
 'मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड'. लंदन का पीकॉक थिएटर, 29 जून 2014
इमेज कैप्शन, 'दी मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड' शो का मंचन लंदन के पीकॉक थिएटर में हो रहा है और यह 15 फरवरी तक चलेगा.