इंडिया आर्ट फ़ेयर 2014

इंडिया आर्ट फ़ेयर की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तभी से ये सिलसिला चला आ रहा है.

इंडिया आर्ट फेयर
इमेज कैप्शन, इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तभी से ये सिलसिला चला आ रहा है. इंडिया आर्ट फ़ेयर भारत के कला जगत को एक अंतरराष्ट्रीय मंच देता है. इस कलाकृति के रचनाकार हैं नरेंद्र यादव और उन्होंने इसका नाम रखा है 'व्यक्ति के भीतर छिपी हिंसा.' तस्वीरें बीबीसी हिंदी के देवाशीष की हैं.
इंडिया आर्ट फेयर
इमेज कैप्शन, इस बार इंडिया आर्ट फेयर का छठा संस्करण था. ये गाँधी जी पुण्य तिथि 30 जनवरी से शुरू होकर दो फ़रवरी को खत्म हो गया. तस्वीर में दिखाई दे रही कलाकृति अनिर्बण मित्रा ने बनाई है.
इंडिया आर्ट फेयर
इमेज कैप्शन, इंडिया आर्ट फ़ेयर को दक्षिण एशिया की प्रमुख कला प्रदर्शनियों में शुमार किया जाता है. इस कलाकृति का नाम है, "ख्वाबों का घर" और इसके कलाकार हैं विवेक विलासिनी.
इंडिया आर्ट फेयर
इमेज कैप्शन, इंडिया आर्ट फेयर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को एक ऐसा मंच देता है जहाँ वो एक बहुत बड़े और विविधतापूर्ण दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाता है. साथ ही इसके कुछ व्यावसायिक पहलू भी होते हैं. ये आर्टवर्क जाने माने कलाकार सुबोध गुप्ता का है.
इंडिया आर्ट फेयर
इमेज कैप्शन, एडम प्लोराइट की ये रचना उन गुमशुदा औरतों को बयां करती हैं जिनकी अब कोई ख़बर नहीं है. इंडिया आर्ट फ़ेयर को लेकर लोगों का सकारात्मक रुझान देखा गया. (तस्वीरः एएफपी)
इंडिया आर्ट फेयर
इमेज कैप्शन, क्रिश्चियन मार्गोटिन की इस रचना का नाम है 'डस्टक फ़ाइटर.' मानो कोई व्यक्ति झाड़ू से गंदगी के खिलाफ जंग लड़ रहा है.
इंडिया आर्ट फेयर
इमेज कैप्शन, इंडिया आर्ट फ़ेयर में समकालीन कला की तमाम विधाओं को जगह देने की कोशिश की गई. मसलन, पेंटिंग, मूर्तिकला, परफ़ॉर्मेंस आर्ट. नए कलाकारों को भी अपना हुनर पेश करने का मौका दिया गया.