परिणीति 'हंसी तो फंसी'

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कहां नज़र आईं परिणीति चोपड़ा, फ़रहान को पता चले 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' और फ़ैशन के टिप्स दिए कल्कि कोचलिन ने.

कल्कि कोचलिन
इमेज कैप्शन, एक फ़ैशन पत्रिका के लॉन्च पर पहुंची कल्कि कोचलिन. कल्कि से जब उनके पति अनुराग कश्यप के साथ उनके कथित मतभेदों पर मीडिया ने सवाल किया तो वो उनसे कन्नी काट गईं.
फ़रहान अख़्तर
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' को प्रमोट करने पहुंचे फ़रहान अख़्तर. फ़िल्म में वह विद्या बालन के साथ नज़र आएंगे.
प्रीति देसाई
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'वन बाय टू' के एक दृश्य में प्रीति देसाई. प्रीति की ये दूसरी हिंदी फ़िल्म है. इसमें वह अपने क़रीबी दोस्त अभय देओल के साथ हैं.
कैनात अरोरा
इमेज कैप्शन, एक पुरस्कार समारोह के दौरान नज़र आईं अभिनेत्री कायनात अरोरा.
परिणीति चोपड़ा और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा
इमेज कैप्शन, अपनी आने वाली फ़िल्म 'हंसी तो फंसी' को प्रमोट करने मुंबई में एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा.
'हंसी तो फ़ंसी'
इमेज कैप्शन, 'हंसी तो फंसी' धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म है. फ़िल्म सात फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.