अमिताभ का 'गुजरात गान'

अमिताभ बच्चन नज़र आए गुजरात टूरिज़्म का विज्ञापन करते और जय हो के सितारों की फ़िल्म को कामयाब बनाने की कोशिश जारी.

अभय देओल, प्रीति देसाई
इमेज कैप्शन, अभय देओल, अपनी दोस्त और सहअभिनेत्री प्रीति देसाई के साथ फ़िल्म 'वन बाय टू' के प्रमोशन पर. फ़िल्म 31 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.
प्रीति देसाई
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'वन बाय टू' में प्रीति देसाई ने एक डांसर की भूमिका निभाई है. प्रीति इससे पहले फ़िल्म 'शोर इन द सिटी' में काम कर चुकी हैं.
जय हो
इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान अब भी अपनी फ़िल्म 'जय हो' के प्रमोशन में जुटे हैं. इस तस्वीर में (बाएं से) ब्रूना अब्दुल्ला, नादिरा बब्बर, डेज़ी शाह, सलमान ख़ान और सना ख़ान
डेज़ी शाह
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'जय हो', डेज़ी शाह की पहली फ़िल्म है. हालांकि फ़िल्म को उतनी कामयाबी नहीं मिल रही जितनी उम्मीद थी. समीक्षकों की ओर से डेज़ी शाह को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, गुजरात टूरिज़्म के एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान प्रशंसकों से मुख़ातिब अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, गुजरात टूरिज़्म के विज्ञापन की शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन. इस विज्ञापन के निर्देशक हैं शूजित सरकार. अमिताभ बच्चन गुजरात से पहले उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.