इन जीवों के शरीर से निकलती है रोशनी

अमरीका के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में एक अनोखी प्रदर्शनी लगी है. इस प्रदर्शनी में दर्शकों को उन जीव-जंतुओं के बारे में पता चलता है जिनके शरीर से रोशनी निकलती है.

रोशनी वाला मशरूम
इमेज कैप्शन, अमरीकन म्यूज़ियम ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री की इस ख़ास प्रदर्शनी उन जीवों के बारे में बताती हैं जो प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं. यह तस्वीर जैक-ओ- लैंटर्न मशरूम की है, लेकिन तस्वीर यह आपको 40 गुना बड़ी दिख रही है.
रोशनी वाला मशरूम
इमेज कैप्शन, ये प्रदर्शनी दर्शकों को एक ऐसे वातावरण में ले जाती है जहां वे रोशनी वाले जीव जंतुओं को ना केवल देखते हैं बल्कि यह भी समझते हैं कि ऐसा कैसे संभव हो पाता है. यह मशरूम पूर्वी उत्तर अमरीका के जंगलों में नष्ट हो रही लकड़ियों पर उगते हैं.
फॉसिस रेटिकुलैटा, अमरीका, ब्लू घोस्ट
इमेज कैप्शन, फॉसिस रेटिकुलैटा का ये मॉडल वास्तविक जीव से 65 गुना बड़ा है. यह मध्य और दक्षिण पूर्व अमरीका में पाया जाता है. इसे आम तौर ब्लू घोस्ट के नाम से पुकारा जाता है.
फायर फ्लाई, जापान
इमेज कैप्शन, जापानी फ़ोटोग्राफ़र ने सूनेकी हीरामात्सू ने यह तस्वीर इस अंदाज में ली है कि फायर फ्लाई के नाम से मशहूर मक्खियां मोहक दिखाई पड़ रही हैं.
रोशनी वाले केंचुए
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के वाटिमो केव सिस्टम को म्यूज़ियम में दर्शाने की कोशिश हुई है. जहां रोशनी देने वाल केंचुए को इस अंदाज में रखा गया है कि यह दर्शकों के सिर पर चमकता हुआ नजर आता है.
रोशनी भरा समुद्री किनारा
इमेज कैप्शन, कैरेबियाई द्वीप प्यूर्तो रिको का वेकियूज आईलैंड दुनिया भर में सबसे रोमांटिक माना जाता है क्योंकि इस द्वीप के आस पास समुद्र पानी में गुजरने वाला हर जीव जंतु रोशनी से भरा नज़र आता है. इसकी वजह है कि यहां माइक्रोस्कोपिक डिनोफ्लेगलैट्स की मात्रा काफी ज़्यादा होती है.
रोशनी से भरा समुद्री किनारा
इमेज कैप्शन, कैरेबियाई द्वीप समूह के कैयमैन आईलैंड का ब्लडी बे वाल दुनिया भर में इसलिए मशहूर है कि यहां सैकड़ों तरह के समुद्री जीव जंतु रहते हैं जिनके शरीर से रोशनी निकलती है.
जैली फिश
इमेज कैप्शन, जेली फिश तो अपनी रोशनी के लिए ही जानी जाती है. इसकी रोशनी कई बार ऐसा एहसास कराती है जैसे कोई चमकता नेकलेस आपके सामने हो. इस सूक्ष्म जीव के शरीर में होने वाली रासायनिक प्रतिक्रियाओं से रोशनी निकलती है.
रोशनी वाले बिच्छु
इमेज कैप्शन, कई तरह के बिच्छुओं में भी फ्लोरोसेंट अणु पाए जाते हैं जिससे अल्ट्रावायलेट किरणें निकलती हैं.
पॉनीफिश
इमेज कैप्शन, नर पॉनीफिश भी मादा पॉनीफिश को आकर्षित करने के लिए रोशनी छोड़ते हैं. क्रिएचर्स ऑफ़ लाइट- नेचर बायोलूमिनेसेंस प्रदर्शनी का आयोजन कनाडा म्यूज़ियम ऑफ़ नेचर, ओटावा में 3 से 9 मर्ई, 2014 तक होगा.