बच्चों के सिर पर जूता क्यों ?

मिस्र में सेना प्रमुख का समर्थन और स्कॉटलैंड में आग महोत्सव. देखिए तस्वीरों में

अमरीका में बर्फीली हवाओं और बर्फबारी की वजह से लोग बेहाल हैं. ये शिकागो के 31 स्ट्रीट ब्रिच का बंदरगाह है जहां अब बर्फ जम चुकी है.
इमेज कैप्शन, अमरीका में बर्फीली हवाओं और बर्फबारी की वजह से लोग बेहाल हैं. ये शिकागो के 31 स्ट्रीट ब्रिच का बंदरगाह है जहां अब बर्फ जम चुकी है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने लातिन अमरीकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदायों के एक सम्मेलन में भाग लेने से पहले कुछ यूं खुद को तैयार किया.
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने लातिन अमरीकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदायों के एक सम्मेलन में भाग लेने से पहले कुछ यूं खुद को तैयार किया.
यूक्रेन में पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच एक पादरी घटनास्थल पर जाते हुए. संसद ने वहां विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ पांबदी लगाने वाले कानून को रद्द किया है.
इमेज कैप्शन, यूक्रेन में पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच एक पादरी घटनास्थल पर जाते हुए. संसद ने वहां विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ पांबदी लगाने वाले कानून को रद्द किया है.
मिस्र में माना जा रहा है कि सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल अब्दुल फतह अल-सीसी अगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेगे. उन्हें युवाओं का भी समर्थन मिल रहा है.
इमेज कैप्शन, मिस्र में माना जा रहा है कि सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल अब्दुल फतह अल-सीसी अगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेगे. उन्हें युवाओं का भी समर्थन मिल रहा है.
हॉन्गकॉन्ग में मुर्गियों में बर्ड फ्लू वायरस, एच7एन9 पाए जाने के बाद 20,000 मुर्गियों को मारा जाएगा. चीन से मुर्गियों के आयात पर तीन हफ्तों की पाबंदी लगाई गई है.
इमेज कैप्शन, हॉन्गकॉन्ग में मुर्गियों में बर्ड फ्लू वायरस, एच7एन9 पाए जाने के बाद 20,000 मुर्गियों को मारा जाएगा. चीन से मुर्गियों के आयात पर तीन हफ्तों की पाबंदी लगाई गई है.
साल 2014 के बार्बी कलेक्शन के लिए मॉ़डलिंग करती मॉडल.
इमेज कैप्शन, साल 2014 के बार्बी कलेक्शन के लिए मॉ़डलिंग करती मॉडल.
स्कॉटलैंड के लरवीक में अपना पारंपरिक उत्सव मनाते स्थानीय लोग. इस उत्सव को अप हैली आ कहा जाता है जिसमें आग जलाई जाती है.
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड के लरवीक में अपना पारंपरिक उत्सव मनाते स्थानीय लोग. इस उत्सव को अप हैली आ कहा जाता है जिसमें आग जलाई जाती है.