तो ऐसे बना 'ऐ मेरे वतन के लोगों'

मशहूर गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' का स्वर्ण जयंती समारोह 27 जनवरी को मनाया जा रहा है. इसमें लता मंगेशकर और नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है.

पहली बार ये गाना 27 जनवरी 1963 को लता मंगेशकर ने भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने गाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि ये गाना बना कैसे ? बीबीसी को बताया एक ख़ास बातचीत में इस गाने को लिखने वाले कवि प्रदीप ने .

90 के दशक में कवि प्रदीप से ख़ास बातचीत की बीबीसी के नरेश कौशिक ने.