देखी हैं ऐसी तस्वीरें?

नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम ने प्रकृति से जुड़ी कुछ शानदार तस्वीरें पेश की हैं जो बीते तीस साल से भी अधिक समय के दौरान दुनिया के दस बेहतरीन फोटोग्राफरों के काम का हिस्सा हैं.

नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम ने प्रकृति से जुड़ी कुछ शानदार तस्वीरें पेश की हैं जो बीते तीस साल से भी अधिक समय के दौरान दुनिया के दस बेहतरीन फोटोग्राफ़रों के काम का हिस्सा हैं. इनमें चाड के ज़ाकोमा नेशनल पार्क में ली गई मगरमच्छ की ये तस्वीर भी शामिल है जिसे फोटोग्राफ़र माइकल निक निकोलस ने अपने कैमरे में क़ैद किया.
इमेज कैप्शन, नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम ने प्रकृति से जुड़ी कुछ शानदार तस्वीरें पेश की हैं जो बीते तीस साल से भी अधिक समय के दौरान दुनिया के दस बेहतरीन फोटोग्राफ़रों के काम का हिस्सा हैं. इनमें चाड के ज़ाकोमा नेशनल पार्क में ली गई मगरमच्छ की ये तस्वीर भी शामिल है जिसे फोटोग्राफ़र माइकल निक निकोलस ने अपने कैमरे में क़ैद किया.
अमरीकी फोटोग्राफर जिम ब्रैंडनबर्ग ने 1988 में ये तस्वीर ली थी. मास्टर्स ऑफ़ नेचर फ़ोटोग्राफ़ी की संपादक रॉज़ किडमैन कोक्स का कहना है, "इन सभी तस्वीरों को देख कर समझ आता है कि प्रकाश का कैसे इस्तेमाल करना है."
इमेज कैप्शन, अमरीकी फोटोग्राफर जिम ब्रैंडनबर्ग ने 1988 में ये तस्वीर ली थी. मास्टर्स ऑफ़ नेचर फ़ोटोग्राफ़ी की संपादक रॉज़ किडमैन कोक्स का कहना है, "इन सभी तस्वीरों को देख कर समझ आता है कि प्रकाश का कैसे इस्तेमाल करना है."
किडमैन कोक्स कहती हैं, "डेविड डुबिलेट ने प्रभावी तरीके से आधा पानी से ऊपर और आधा पानी से नीचे वाले फोटोग्राफ़ की तकनीक विकसित की." वो कहती हैं कि कुछ लोग इन शार्कों को सबसे ख़तरनाक मानेंगे लेकिन फोटोग्राफ़र की टांग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, उनकी दिलचस्पी तो सिर्फ़ लाइटों में लगती है.
इमेज कैप्शन, किडमैन कोक्स कहती हैं, "डेविड डुबिलेट ने प्रभावी तरीके से आधा पानी से ऊपर और आधा पानी से नीचे वाले फोटोग्राफ़ की तकनीक विकसित की." वो कहती हैं कि कुछ लोग इन शार्कों को सबसे ख़तरनाक मानेंगे लेकिन फोटोग्राफ़र की टांग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, उनकी दिलचस्पी तो सिर्फ़ लाइटों में लगती है.
इस शानदार तस्वीर के फोटोग्राफ़र हैं थॉमस मैंगलसन.
इमेज कैप्शन, इस शानदार तस्वीर के फोटोग्राफ़र हैं थॉमस मैंगलसन.
किडमैन कोक्स कहती हैं, "ये तस्वीर बताती है कि फ्रांस लैंटिंग को अपने काम में कितनी महारथ है."
इमेज कैप्शन, किडमैन कोक्स कहती हैं, "ये तस्वीर बताती है कि फ्रांस लैंटिंग को अपने काम में कितनी महारथ है."
ये तस्वीर नॉर्वे के फ़ोटोग्राफ़र पाल हरमैनसन की ली हुई है और ये दो तस्वीरों को मिलाकर बनी है. ये तस्वीर ध्रुवीय भालू को दिखाती है जिसने एक सील को मारा है.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर नॉर्वे के फ़ोटोग्राफ़र पाल हरमैनसन की ली हुई है और ये दो तस्वीरों को मिलाकर बनी है. ये तस्वीर ध्रुवीय भालू को दिखाती है जिसने एक सील को मारा है.
ध्रुवीय मामलों के जानकार पॉल निकलेन की इस तस्वीर में एक एंपरर पेंगुइन को देखा जा सकता है जो बर्फ़ के बीच से तेज़ी से निकल रही है. इस रफ़्तार की वजह हो सकती है लिओपार्ड सील से बचना जो पास ही हो सकती है.
इमेज कैप्शन, ध्रुवीय मामलों के जानकार पॉल निकलेन की इस तस्वीर में एक एंपरर पेंगुइन को देखा जा सकता है जो बर्फ़ के बीच से तेज़ी से निकल रही है. इस रफ़्तार की वजह हो सकती है लिओपार्ड सील से बचना जो पास ही हो सकती है.
क्रिस्टियान ज़ीगलर लाइटिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं और ऑस्ट्रेलिया में ली गई उनकी ये तस्वीर उनकी महारथ को दिखाती है.
इमेज कैप्शन, क्रिस्टियान ज़ीगलर लाइटिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं और ऑस्ट्रेलिया में ली गई उनकी ये तस्वीर उनकी महारथ को दिखाती है.
अनूप शाह ने केन्या में 2011 में ये तस्वीर ली थी. किडमैन कोक्स कहती हैं, "इस तरह की तस्वीर लेना आसान नहीं होता है. इसमें जोश है जो प्राकृति को महसूस करने का एक नया अनुभव देता है."
इमेज कैप्शन, अनूप शाह ने केन्या में 2011 में ये तस्वीर ली थी. किडमैन कोक्स कहती हैं, "इस तरह की तस्वीर लेना आसान नहीं होता है. इसमें जोश है जो प्राकृति को महसूस करने का एक नया अनुभव देता है."
विंसेट मनियर ने खूबसूरत तस्वीर आइसलैंड में ली जिसमें लेक मीवात्न को देखा जा है.
इमेज कैप्शन, विंसेट मनियर ने खूबसूरत तस्वीर आइसलैंड में ली जिसमें लेक मीवात्न को देखा जा है.