चेहरा सच्ची किताब है...

पर्दे पर जो कलाकार दिखाई देते हैं उनके चेहरे किरदार की जरूरत के मुताबिक कितनी तेजी से बदल जाते हैं. 'बिहाइंड द मास्क' इसी की कहानी कहता है.

स्कारलेट जोहानसन
इमेज कैप्शन, ऐंडी गॉट्स दो दशकों से भी ज्यादा अर्से से मशहूर और कामयाब लोगों की तस्वीरें ले रहे हैं. ब्लैक एंड व्हॉइट शेड पर उन्होंने बहुत काम किया है. लेकिन ऐंडी गॉट्स के कैमरे के लेंस से निकली तस्वीरों में उनकी कल्पनाशीलता और फ्रेम में मौजूद इंसान की शख्सियत को साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है. ये तस्वीर स्कारलेट जोहानसन की है जिसमें उनके चेहरे पर अभिनय के दौरान आने वाले कई भाव पढ़े जा सकते हैं.
कीरा नाइटले
इमेज कैप्शन, ऐंडी की ताजातरीन फोटो प्रोजेक्ट का नाम है 'बिहाइंड दी मास्क' यानी मुखौटे के पीछे की शख्सियत. इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने 100 अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की तस्वीरें खींचने के लिए दुनिया भर का सफर तय किया. उनके प्रोजेक्ट के लिए चुने गए फिल्म कलाकार वे लोग थे जिन्होंने पिछले 50 सालों के दौरान बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडेमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) अवार्ड जीता था या उसके लिए नामांकित किए गए थे. इस प्रोजेक्ट के लिए चुनी गई कीरा नाइटले सबसे कम उम्र की शख्सियत थीं.
हेलेना बोनहम कार्टर
इमेज कैप्शन, गॉट्स कहते हैं, "मैंने हेलेना बोनहम कार्टर की तस्वीर लंदन में उनके घर पर ली थी. मैंने देखा कि उनके पास कमरे के एक कोने में हैट्स का एक कलेक्शन था और उनके बीच में एक जेस्टर हैट भी था. मुझे हमेशा से ये लगता था कि जेस्टर हैट में कुछ ऐसा है जो आपको मसखरे जैसा बना देता है. इसलिए मैंने उनकी कुछ तस्वीरें इस इस अदा में खींची. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत बनी हैं. इन्हें जब भी मैं देखता हूँ, मुस्कुरा देता हूँ."
पेनेलोपे क्रुज
इमेज कैप्शन, ऐंडी गॉट्स कहते हैं, "पेनेलोपे बेहद ही आकर्षक व्यक्तित्व की है. लेकिन हर बार जब भी मैंने शूटिंग शुरू की उनके पति जेवियर बारडेम स्पैनिश में लगातार कुछ न कुछ कह रहे थे. मुझे अंदाजा नहीं है कि उन्होंने क्या कहा लेकिन हर बार पेनेलोपे खिलखिलाकर हँस पड़ीं. इस बीच कुछ तस्वीरें मैंने खींची."
रॉबर्ट डी नीरो
इमेज कैप्शन, "रॉबर्ड डी नीरो की तस्वीर मैंने लंदन के एक होटल में खींची. शूट के आखिर में मैंने रॉबर्ट से पूछा कि उन्हें कैसा लगता है जब लोग उनकी नकल करते हैं. इस पर उऩ्होंने अपनी फिल्म अल पचिनो के एक दृश्य की नकल करके दिखाया. मेरी हँसी फूट पड़ी और इस बीच मैंने उनकी दो-तीन तस्वीरें लीं."
निकोल किडमैन
इमेज कैप्शन, "निकोल कि़डमैन की तस्वीरें मैंने लॉस एंजिलिस में ली थी. उस रोज वैनिटी फेयर के साथ उनकी दिन भर की फोटो शूट थी. मैं देख सकता था कि वो थककर चूर हो गई थीं. वो कैमरे के लेंस के सामने खड़ी हुईं, पोज़ दिया एक लम्हें के लिए चेहरे से हाथ हटाया और मुझे मेरा शॉट मिल गया"
माइकल कैन
इमेज कैप्शन, "माइकल कैन की तस्वीरें मैंने पहले भी कई बार खींची हैं लेकिन मैं उनके चेलसी हार्बर अपार्टमेंट वाले घर पर था. शूट के दौरान हम सिनेमा के बारे में बात करते रहे और मैंने उन्हें बताया कि 'द इटालियन जॉब' में मुझे उनका काम किस कदर पसंद आया था."
टॉनी कर्टिस
इमेज कैप्शन, "लॉस एंजिलिस से लौटने के बाद मैंने टॉनी कर्टिस के लिए एक संदेश छोड़ा कि मैं वेस्ट कोस्ट पर हूँ. मैंने शूट के लिए उनसे दोबारा वक्त लेने की कोशिश की. उनके जवाब से मुझे हैरत हुई. उन्होंने कहा कि अगर लॉस एंजिलिस आ जाउँ तो उन्हीं के घर पर मैं उनकी तस्वीरें ले सकता हूँ."
थैंडी न्यूटन
इमेज कैप्शन, "ये वो शॉट था जिसमें एक मॉडल और एक्टर के बीच का संघर्ष देखा जा सकता है. थैंडी कई मशहूर ब्रांडों का चेहरा रही हैं. उनके साथ काम करना बहुत आसान रहा."
केविन स्पेसे
इमेज कैप्शन, "केविन की तस्वीरें मैंने लॉस एंजिलिस में ही ली थी. अन्य अभिनेताओं की तरह ही उनके चेहरे के कई शेड्स हैं जिन्हें तकरीबन हर फोटोग्राफर देख चुका है लेकिन मुझे कुछ और चाहिए था इसलिए मैंने उन्हें आँखें बंद करने के लिए कहा." 'बिहाइंड द मास्क' फोटो प्रदर्शनी लंदन के समरसेट हाउस में 20 जनवरी को शुरू हुई है और यह सात फरवरी तक चलेगी.