बर्फ की गुफाओं में चलेंगे!

साइबेरिया में एक ऐसी झील है जो तकरीबन आधे बरस बर्फ़ की चादर से ढकी रहती है. इसकी गहराई एक मील है और ये 400 मील में फैली है जहां बर्फ़ की गुफाएँ भी हैं...

ऐंड्रे नेकरासोव का गोताखोर दल
इमेज कैप्शन, रूसी फोटोग्राफर ऐंड्रे नेकरासोव ने बैकल झील के किनारे बनी बर्फ़ की गुफाओं की तस्वीर खींची है.
बैकल झील के किनारे बनी बर्फ़ की आकृतियाँ. ऐंड्रे नेकरासोव
इमेज कैप्शन, बैकल की झील रूस में साइबेरिया के सुदूर इलाके में है. बैकल को दुनिया की सबसे गहरी झील कहा जाता है. इसका विस्तार 400 मील की लंबाई तक है और इसकी गहराई एक मील मापी गई है. साल के पाँच महीने तक इस पर बर्फ़ की एक मीटर मोटी चादर ढँकी हुई रहती है.
बैकल झील के किनारे बनी बर्फ की आकृतियाँ. ऐंड्रे नेकरासोव
इमेज कैप्शन, जीवन की विषम परिस्थितियों के बावजूद यहाँ पाई जाने वाली प्रजातियाँ दुनियाँ में और कहीं नहीं पाई जाती है. गोताखोर यहाँ आते हैं और ऐसे ही एक दौरे पर ऐंड्रे नेकरासोव ने ऑलखोन द्वीप पर बर्फ से बनी इस बेपनाह खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया था.
बैकल की झील में बनी बर्फ की गुफा. ऐंड्रे नेकरासोव
इमेज कैप्शन, ऐंड्रे नेकरासोव और उनके दोस्तों ने शून्य से भी नीचे के तापमान की स्थिति में इस गुफा की तस्वीर उस वक्त खींची जब वे किनारे पर बर्फ के नीचे गोताख़ोरी कर रहे थे.
बैकल झील के किनारे बनी बर्फ़ की आकृतियाँ. ऐंड्रे नेकरासोव
इमेज कैप्शन, गर्मियों के दिनों में जब हवा का तापमान शून्य से ऊपर चला जाता है तो यहाँ कई जगहों पर मौसमी बर्फ पैदा हो जाती हैं.
बैकल झील के किनारे बनी बर्फ़ की आकृतियाँ. ऐंड्रे नेकरासोव
इमेज कैप्शन, बैकल झील के इलाके में हवा के प्रवाह और उनकी अलग अलग तरह की उनकी संरचना के मद्देनजर बर्फ की गुफाओँ के मुख्यतः तीन प्रकार देखे गए हैं.
बैकल झील की गुफाओं के पास बने बर्फ के तटबंध. ऐंड्रे नेकरासोव
इमेज कैप्शन, जाड़े के तूफ़ान के बाद यहाँ बने बर्फ के तटबंध देखे जा सकते हैं. गुफाओं के प्रवेश द्वार के पास बर्फ इकट्ठा हो जाने से इनके भीतर का तापमान कम हो गया था.
बैकल झील का बर्फ की गुफा के भीतर एक महिला. ऐंड्रे नेकरासोव
इमेज कैप्शन, चूना पत्थर की गुफाओँ में कैल्शियम कार्बोनेट की मौजूदगी से वहाँ बारिश की बूंदें दिखाई दे रहीं थी और बर्फ़ पिघलकर गुफा में आ रही थी.
बैकल झील में बनी बर्फ की गुफाएँ. ऐंड्रे नेकरासोव.
इमेज कैप्शन, ऐंड्रे नेकरासोव बैकल झील की इन बर्फ़ की गुफाओं से मुतास्सिर हुए बगैर न रह सके. वे कहते हैं, "कुदरत की खूबसूरती और उसकी ताकत से मैं अचंभित हूँ."