सब्सिडी की रसोई गैस रिस तो नहीं रही?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अधिवेशन में सरकार से सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने गुज़ारिश की है. लेकिन क्या महंगाई का सिर्फ यही हल है?

भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पार्टी के अधिवेशन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गुज़ारिश की है कि सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की संख्या हर परिवार के लिए नौ से बढ़ाकर 12 कर दी जाए लेकिन संख्या बढ़ने से ज़्यादा ज़रूरत है घरेलू सिलेंडर के दुरूपयोग को रोकने की. बीबीसी हिन्दी ने ये जानने की कोशिश की कि किन तरीकों से घरेलू सिलेंडर का दुरूपयोग होता है. (सभी तस्वीरें और कैप्शन फोटो जर्नलिस्ट अंकित पांडे ने भेजे हैं.)
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, रसोई गैस वाले घरेलू सिलेंडर का रंग लाल और व्यावसायिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर का रंग नीला होता है और दोनों के दाम मे भी बहुत अंतर होता है. मगर कालाबाज़ारी करने वाले अक्सर इनकी अदला-बदली कर देते हैं.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, रसोई गैस का सिलेंडर किसी भी मध्यवर्गीय परिवार के मासिक बजट का एक अहम हिस्सा होता है और इसकी कमी या महंगाई का सीधा असर उनकी जेब पर पड़ता है.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, घरेलू सिलेंडर की आपूर्ति सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनियाँ सीधे आम उपभोक्ताओं के घरों तक करती हैं लेकिन बीच में इनकी कालाबाज़ारी भी हो जाती है.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, ग़ैरक़ानूनी तरीके से और बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के घरेलू सिलेंडर को व्यावसायिक सिलेंडर में बदल दिया जाता है.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल छोटे सिलेंडर को भरने के लिए भी किया जाता है. ये तरीका ख़तरनाक और जोखिम भरा तो होता ही है साथ ही इस पर क़ानूनी रोक भी है और अक्सर इसकी वजह से दुर्घटना की ख़बरें आती रहती हैं.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, सिलेंडर का रखरखाव भी बुरे तरीके से किया जाता है जिसकी वजह से गैस के रिसाव की शिकायतें भी आती रहती हैं.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, सड़क पर खाने-पीने की दुकान चलाने वाले भी ज़्यादातर घरेलू सिलेंडर का ही इस्तेमाल करते हैं.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, छोटे सिलेंडर खुले बाज़ार में आसानी से खरीदे जा सकते हैं.
भारत में रसोई गैस का वितरण और उसकी कालाबाजारी
इमेज कैप्शन, घरेलू सिलेंडर की कालाबाज़ारी रोकने से घरेलू परिवारों को राहत मिल सकती है.