चिड़ियाघर में नन्हे जानवरों से रौनक

विश्व के विभिन्न चिड़ियाघरों में सर्दी का साफ़ असर दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में देखिए सर्दी में जानवरों का हाल और मिलिए नन्हे मेहमानों से.

चिड़ियाघर, बर्फ़बारी, मिंस्क
इमेज कैप्शन, मिंस्क के चिड़ियाघर में भारी बर्फ़बारी के बाद हिरन को बर्फ़ से ढका हुआ देखा जा सकता है.
चिड़ियाघर, बर्फ़बारी, मिंस्क
इमेज कैप्शन, सर्दियों का असर चिड़ियाघर के जानवरों पर भी पड़ रहा है. इस ऊंट को बर्फ़बारी के दौरान सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
चिड़ियाघर, बर्फ़बारी, मिंस्क
इमेज कैप्शन, लोमड़ियों की चालाकी की मिसाल दी जाती है. लेकिन ठंडक के आगे उनकी एक न चली. चिड़ियाघर में बर्फ़ीले मौसम में लोमड़ी की हालत कुछ ऐसी हो गई.
एक युवा कंगारू 'जोए' अपनी माँ का दूध पीते हुए. चिड़ियाघर में जानवरों के नवजात बच्चों के कारण चिड़ियाघर में रौनक हो गई है. फ़्ला के गल्फ़ ब्रीजर चिड़ियाघर में यह नवजात लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इमेज कैप्शन, एक युवा कंगारू 'जोए' अपनी माँ का दूध पीते हुए. चिड़ियाघर में जानवरों के नवजात बच्चों के कारण चिड़ियाघर में रौनक हो गई है. फ़्ला के गल्फ़ ब्रीजर चिड़ियाघर में यह नवजात लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के चिड़ियाघर में पेड़ की शाखा पर नन्हे पांडा आराम फरमा रहे हैं. इनका जन्म 14 अगस्त 2013 को हुआ था.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के चिड़ियाघर में पेड़ की शाखा पर नन्हे पांडा आराम फरमा रहे हैं. इनका जन्म 14 अगस्त 2013 को हुआ था.
इस तस्वीर में दो महीने के नन्हे जिराफ को बाड़े से बाहर झांकते देखा जा सकता है. गल्फ़ ब्रीज़ चिड़ियाघर में जानवरों का नवजात बच्चों की उपस्थिति से माहौल ख़ुशनुमा हो गया है.
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में दो महीने के नन्हे जिराफ को बाड़े से बाहर झांकते देखा जा सकता है. गल्फ़ ब्रीज़ चिड़ियाघर में जानवरों का नवजात बच्चों की उपस्थिति से माहौल ख़ुशनुमा हो गया है.
गल्फ़ ब्रीज़ चिड़ियाघर एक दरियाई घोड़ा अफने बच्चे के साथ सोने का लुत्फ़ उठाते हुए.
इमेज कैप्शन, गल्फ़ ब्रीज़ चिड़ियाघर एक दरियाई घोड़ा अफने बच्चे के साथ सोने का लुत्फ़ उठाते हुए.
मेस्कर पार्क चिड़ियाघर के भीतर 'मेली' कोलोबस बंद को अफनी माँ की गोद में आराम से बैठे देखा जा सकता है. इस प्रजाति के नवजात बंदरों का रंग सफ़ेद होता है. लेकिन बड़े होने के बाद उनका रंग काला और सफ़ेद होता है.
इमेज कैप्शन, मेस्कर पार्क चिड़ियाघर के भीतर 'मेली' कोलोबस बंद को अफनी माँ की गोद में आराम से बैठे देखा जा सकता है. इस प्रजाति के नवजात बंदरों का रंग सफ़ेद होता है. लेकिन बड़े होने के बाद उनका रंग काला और सफ़ेद होता है.

मैक्सिको सिटी चिड़ियाघर में अपने बच्चे के सामने स्नेह प्रदर्शित करते हिरण प्रजाति के जेम्सबक के बच्चे को देखा जा सकता है.
इमेज कैप्शन, मैक्सिको सिटी चिड़ियाघर में अपने बच्चे के सामने स्नेह प्रदर्शित करते हिरण प्रजाति के जेम्सबक के बच्चे को देखा जा सकता है.