सबसे बड़े ऑटो शो में 50 नई कारें होंगी लाँच

उत्तरी अमरीका के डेट्राएट शहर का ऑटो शो दुनिया भर में मशहूर है. इस बार के ऑटो शो में कार निर्माता 50 नई कारों को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, अमरीकी शहर डेट्राएट अब तक पूरी तरह से आर्थिक तंगहाली से उबर नहीं सका हो लेकिन यह दुनिया के सबसे बड़े ऑटो शो की मेज़बानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. डेट्राएट ऑटो शो में इस बार क्या ख़ास होगा, इसे बताने के लिए ही मंगलवार-बुधवार को इसे मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया.
डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, नार्थ अमरीकी इंटरनेशनल ऑटो शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि दो दिनों के दौरान क़रीब पांच हज़ार ज़्यादा मीडियाकर्मियों ने इस शो में प्रवेश के लिए पंजीयन कराया. तस्वीर में दिख रही कार कैडलिक इलमिराज की है.
डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, दुनिया भर के कार निर्माताओं की ओर से इस ऑटो शो में क़रीब 50 नई और आधुनिक कार पेश की जा रही हैं. तस्वीर में नज़र आ रही जगुआर की एफ-टाइप कूपे कार भी लोगों में चर्चा का विषय बनी रही.
डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, ऑडी ने इस मोटर शो में लेटेस्ट मॉडल आर-8 को प्रदर्शित किया. यह शो पिछले साल भी रिकॉर्ड कारोबार करने में कामयाब हुआ था.
डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, यह ऑटो शो 18 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए खोला जाएगा. माना जा रहा है कि इस बार के शो में क़रीब आठ लाख लोग शिरकत करेंगे.
डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, शेवरले की रेसिंग कार सी 7 आर कोरवेटे स्टिंगरे को लेकर भी आकर्षण देखा जा रहा है. दो सप्ताह तक चलने वाले इस कार शो में क़रीब 37 करोड़ डॉलर का कारोबार होने की उम्मीद है.
डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, मर्सिडीज़ की ओर से लेटेस्ट मॉडल सी 250 ब्लू टेक 4मैटिक को लाँच किया गया है. यह मोटर शो इस बार अपनी 25वीं वर्षगांठ भी मना रहा है.
डेट्राएट ऑटो शो, 2014
इमेज कैप्शन, डॉज़ की चैलेंजर मॉडल की इस कार पर भी जिसकी नज़रें गईं, वहीं ठहर गईं. इस बार डेट्राएट शहर में इस शो को लेकर काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है.