यह है 'दीवार' का हीरो!

मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर एक दीवार पूरी तरह बॉलीवुड को समर्पित है. और देखिए 'डेढ़ इश्क़िया' के प्रीमियर पर क्या हुआ मायानगरी में.

अरशद वारसी, मारिया
इमेज कैप्शन, मुंबई में 'डेढ़ इश्क़िया' के प्रीमियर पर पहुंचे अभिनेता अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया के साथ.
माधुरी दीक्षित नेने, श्रीराम नेने
इमेज कैप्शन, माधुरी दीक्षित नेने अपने पति श्रीराम नेने को अपनी फ़िल्म दिखाने उन्हें प्रीमियर पर ले आईं.
कल्कि कोचलिन
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री कल्कि कोचलिन भी डेढ़ इश्क़िया के प्रीमियर पर दिखाईं दीं. फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई है. इसमें माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह, हुमा क़ुरैशी और अरशद वारसी की मुख्य भूमिका है.
हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, 'डेढ' इश्क़िया के प्रीमियर पर अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी. हुमा ने फ़िल्म में माधुरी दीक्षित की सहेली मुनिया का किरदार निभाया है. फ़िल्म में उनकी जोड़ी अरशद वारसी के साथ है.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, मुंबई में एक फ़िल्म अवॉर्ड समारोह से संबंधित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अभिनेता शाहरुख़ ख़ान.
अपनी फ़िल्म जय हो को प्रमोट करने सलमान ख़ान, फ़िल्म की अभिनेत्री डेज़ी शाह के साथ शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में जा पहुंचे. जय हो, 24 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म जय हो को प्रमोट करने सलमान ख़ान, फ़िल्म की अभिनेत्री डेज़ी शाह के साथ शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में जा पहुंचे. जय हो, 24 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.
टी-2
इमेज कैप्शन, मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में नए टर्मिनल टी-2 का उद्घाटन हुआ. इसके एक हिस्से में हिंदी फ़िल्मी कलाकारों की पेंटिंग्स लगाई गईं हैं.