ये हैं 74 लाख के कुकुरमुत्ते!

दरअसल ये एक तरह के कुकुरमुत्ते हैं जिन्हें व्हॉइट ट्रफ़ल्स भी कहते हैं. ये दक्षिण पश्चिमी यूरोप में मिलते हैं और हाँ, यह खाने की चीज़ है.

सफेद कुकुरमुत्ते, व्हॉइट ट्रफल्स
इमेज कैप्शन, क्या आपने सफ़ेद सोने जैसी किसी चीज़ के बारे में सुना है. दरअसल ये एक तरह के कुकुरमुत्ते हैं, जिन्हें ट्रफ़ल्स कहा जाता है. ये दक्षिण पश्चिमी यूरोप में मिलते हैं और हाँ, ये खाने की चीज़ है.
सफेद कुकुरमुत्ते, व्हॉइट ट्रफल्स
इमेज कैप्शन, इटली के उत्तर पश्चिम में स्थित अल्बा शहर को इटली में इन सफ़ेद कुकुरमुत्तों की राजधानी कहा जाता है. ये फफूंद धरती के नीचे मिलते हैं और इनके आकार में बहुत विविधता होती है.
सफेद कुकुरमुत्ते, व्हॉइट ट्रफल्स
इमेज कैप्शन, ट्रफ़ल्स का आकार अमूमन पाँच सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक होता है और ये धरती के नीचे पेड़ की जड़ों के नीचे पाए जाते हैं.
सफेद कुकुरमुत्ते, व्हॉइट ट्रफल्स
इमेज कैप्शन, इन कुकुरमुत्तों से खास तरह की ख़ुशबू आती है, जो कुछ लम्हे के लिए ही ठहरती है. इनकी पहचान के लिए खासतौर पर प्रशिक्षित कुत्तों और तजुर्बेकार शिकारियों की मदद ली जाती है.
सफेद कुकुरमुत्ते, व्हॉइट ट्रफल्स
इमेज कैप्शन, ट्रफ़ल्स की खेती नहीं की जा सकती. ये केवल क़ुदरती तौर पर जंगलों में खुद-ब-खुद पनपते हैं. बीते सालों में इटली में इसके उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है.
सफेद कुकुरमुत्ते, व्हॉइट ट्रफल्स
इमेज कैप्शन, उत्पादन में कमी की वजह जलवायु परिवर्तन और प्रचंड बारिश बताई जाती है. बीते साल अल्बा में इन सफ़ेद कुकुरमुत्तों की एक नीलामी हुई थी.
सफेद कुकुरमुत्ते, व्हॉइट ट्रफल्स
इमेज कैप्शन, नीलामी में व्हॉइट ट्रफ़ल्स की जो क़ीमत लगाई गई, उससे इनकी अहमियत और खासियत दोनों का अंदाजा लगाया जा सकता है. 950 ग्राम के दो बड़े आकार के ट्रफ़ल्स को हॉन्गकॉन्ग की एक नीलामी में 1.20 लाख अमरीकी डॉलर या करीब 74 लाख रुपयों में ख़रीदा गया.