'जन्नत' में बर्फबारी, रास्ता जाम

भारी बर्फबारी के कारण यह जम्मू-श्रीनगर हाईवे बुधवार को बंद कर दिया गया और कई लोग रास्ते में फंसे हुए हैं. फिर भी इस समय कश्मीर की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है.

भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फबारी
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर गुरुवार को बर्फ़बारी के कारण देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा. श्रीनगर को जाने वाला जम्मू नैशनल हाईवे भारी बर्फबारी की वजह से बंद है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फबारी
इमेज कैप्शन, यातायात विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर इकट्ठा बर्फ का हटाए जाने का काम जारी है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फबारी
इमेज कैप्शन, उन्होंने कहा कि राजमार्ग से बर्फ़ हटाए जाने का काम ख़त्म होने के बाद ही यातायात दोबारा से शुरू किए जाने का फैसला किया जाएगा.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फबारी
इमेज कैप्शन, श्रीनगर-जम्मू नैशनल हाईवे की कुल लंबाई 294 किलोमीटर है और यही सड़क कश्मीर को बाकी देश से जोड़ती है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फबारी
इमेज कैप्शन, बर्फ़बारी के ख़राब मौसम को छोड़ दें तो ये हाईवे हर मौसम में चालू रहता है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फबारी
इमेज कैप्शन, बुधवार को भारत प्रशासित कश्मीर घाटी के तकरीबन सभी हिस्सों में बर्फबारी हुई थी जिसका असर राज्य में आवागमन के साधनों पर पड़ा है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फबारी
इमेज कैप्शन, श्रीनगर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे पर से बर्फ़ हटा ली गई है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, इससे पहले राज्य के यातायात महकमे के एक अधिकारी ने बताया कि क़ाज़ीगुंड और बनिहाल के बीच हुई भारी बर्फबारी के कारण ये सड़क आवागमन के सुरक्षित नहीं रह गई है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, उन्होंने बताया कि जवाहर सुरंग के आसपास तीन इंच बर्फ़ पड़ी है. जवाहर सुरंग को कश्मीर घाटी का दरवाज़ा भी कहा जाता है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, हिमपात के कारण सड़क फिसलन भरी हो जाती है जिससे यातायात रोकना पड़ा. इस मार्ग में कई सवारी गाड़ियाँ और भारी वाहन बर्फ़बारी के कारण फंसे हुए हैं.