सलमान की साइकिल पर कौन सवार?

अब सलमान ख़ान अपनी आने वाली फ़िल्म 'जय हो' के प्रमोशन में पूरी तरह से जुट गए हैं. इसी सिलसिले में वो जा पहुंचे डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सेट पर.

डेज़ी शाह, सलमान ख़ान और शिल्पा शेट्टी
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'जय हो' के प्रमोशन के लिए सलमान ख़ान जा पहुंचे डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सेट पर. इस तस्वीर में फ़िल्म 'जय हो' की हीरोइन डेज़ी शाह, सलमान ख़ान और 'नच बलिए' की जज शिल्पा शेट्टी.
सलमान ख़ान
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर सलमान ने शो के प्रतियोगियों के साथ अपने ही ख़ास अंदाज़ में जमकर मस्ती की.
सलमान ख़ान
इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान अपने ही हिट गाने 'जवानी फिर ना आए' पर शो के प्रतियोगियों के साथ डांस करते हुए.
सलमान ख़ान, रक्षा
इमेज कैप्शन, शो की प्रतियोगी रक्षा ने सलमान के साथ साइकिल पर सवार होने की इच्छा व्यक्त की, जिसे सलमान ने फ़ौरन पूरा किया.
विनोद और रक्षा के साथ सलमान ख़ान.
इमेज कैप्शन, शो के प्रतियोगी विनोद और रक्षा के साथ सलमान ख़ान.
सलमान ख़ान, शिल्पा शेट्टी
इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान ने अपने ही ख़ास अंदाज़ में शो की जज शिल्पा शेट्टी को प्रभावित करने की कोशिश की.