ख़ूबसूरत चेहरों पर नहीं कार पर अटक जाएंगी नज़रें

अमरीका के लास वेगास में इन दिनों इंटरनेशनल कंज्यूमर शो का आयोजन चल रहा है. इस शो के दौरान अत्याधुनिक कारों को भी पेश किया गया है. एक झलक मोहक कारों पर.

इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, अमरीका के लास वेगास में इन दिनों इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो का आयोजन चल रहा है. इसमें इलेक्ट्रानिक उत्पादों के साथ नए जमाने की कारों को भी पेश किया गया है.
इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, यह कार अपने आप में बेहद ख़ास है. हाइड्रोजन सेल की मदद से चलने वाले टोयोटा की इस कार को नए जमाने की अत्याधुनिक कार के तौर पर देखा जा रहा है.
इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, इंटरनेशनल कंज्यूमर शो के दौरान मर्सिडीज़ के एस क्लास कूपे भी आकर्षण का केंद्र साबित हुआ है.
इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, ऑडी की इस कार क्यूट्रो की ख़ासियत है इसकी लेज़र लाइटें और इसके डिस्पले को भी लोगों ने ख़ूब पसंद किया है.
इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, इस शो में सबसे ज़्यादा चर्चा जिन कारों की हो रही है उसमें यह लोम्बर्गिनी कार शामिल है. चटकदार लाल रंग में यह कार आलीशान तो है ही, बेहद ख़ूबसूरत भी.
इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, मार्केटिंग के दौर में कार को पेश को ख़ूबसूरत मॉडलों के साथ ही पेश किया जाता है. सिग्मा अमरीका ने अपनी कारों को कुछ इस मोहक अंदाज़ में पेश किया.
इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, टोयोटा ने भी इस शो में अपनी फ्यूचर मोबिलिटी कार एफवी 2 को पेश किया है. जिसको लेकर काफी आकर्षण देखा जा रहा है.
इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो
इमेज कैप्शन, फोर्ड ने इस शो में अपनी नई कंसेप्ट सोलर पावर से चलने वाली सी-मैक्स कार को पेश किया है.