कैसा है भारत-पाकिस्तान एलओसी पर जीवन?

भारत-पाकिस्तान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) दुनिया में सबसे ज़्यादा सेना की तैनाती वाली सीमाओं में से एक है. फ़ोटोग्राफ़र आबिद भट ने 740 किलोमीटर लंबी इस सीमा रेखा का दौरा किया.

भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, भारत-पाकिस्तान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) क़रीब 740 किलोमीटर लंबी है. इस सीमा रेखा पर भारत-पाकिस्तान के हज़ारों सैनिक एक-दूसरे के सामने तैनात रहते हैं.
भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद से ही यह सीमा दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बनी हुई है.
भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए अब तक के तीन युद्धों में से दो कश्मीर को लेकर ही हुए हैं. पहला 1947 में और दूसरा 1965 में. साल 1971 तक यथास्थिति बनी रही जब फिर जंग का माहौल बनने लगा था. शांति वार्ता और 1972 में दोनों देशों के बीच हुए एक समझौते के बाद एलओसी अस्तित्व में आई.
भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, बीते साल सीमा पर हुई हिंसक झड़पों के बाद दक्षिण एशिया के इन दो पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया. इस हिंसा में दोनों तरफ के कई सैनिक मारे गए. इनमें अगस्त में पाँच भारतीय सैनिकों की मौत भी शामिल हैं.
भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, यह सीमा जंगलों से ढकी पहाड़ियों और दुर्गम इलाक़ों से होकर गुज़रती है. कई जगह तर्क को झुठलाते हुए यह रेखा गांवों और पहाड़ों को दो हिस्सों में बांट देती है.
भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की ओर से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए भारत ने साल 2004 में सीमा पर कटीले तारों की बाड़बंदी करवाई थी. दोनों देशों की सेनाओं के बीच कभी-कभी गोलीबारी होती रहती है. लेकिन साल 2013 में यह किसी भी अन्य साल की तुलना में बहुत अधिक थी.
भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, विवादित सीमा रेखा के आसपास हज़ारों परिवार रहते हैं.
भारत पाकिस्तान सीमा, एलओसी
इमेज कैप्शन, लेकिन सीमा के दोनों तरफ से होने वाली गोलीबारी की वजह से डर का माहौल पैदा होता है. इस गोलीबारी में उरी कस्बे के निवासी इरशाद अहमद जैसे लोग घायल भी हो जाते हैं.