अलविदा फ़ारूक़!

सोमवार देर शाम अभिनेता फ़ारूक़ शेख की अंत्येष्टि कर दी गई. उन्हें आख़िरी बार विदाई देने पहुंचे उनके कई साथी कलाकार.

हनी ईरानी
इमेज कैप्शन, सोमवार देर शाम अभिनेता फ़ारूक़ शेख को मुंबई के अंधेरी स्थित क़ब्रिस्तान में दफ़ना दिया गया. उससे पहले उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं लेखिका हनी ईरानी.
सतीश कौशिक
इमेज कैप्शन, अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक भी अपने क़रीबी दोस्त फ़ारूक़ शेख को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे.
अविनाश सिंह, स्वरा भास्कर
इमेज कैप्शन, साल 2012 में रिलीज़ हुई फ़ारूक़ शेख की फ़िल्म 'लिसन अमाया' के निर्देशक अविनाश सिंह भी आए थे. उनके साथ थीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर, जिन्होंने 'लिसन' अमाया में अहम किरदार निभाया था.
सुप्रिया पाठक
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री सुप्रिया पाठक भी फ़ारूक़ शेख के अंतिम दर्शन करने के लिए आईं. सुप्रिया ने फ़ारूक़ के साथ फ़िल्म 'बाज़ार' में काम किया था.
शबाना आज़मी, ज़ोया अख़्तर
इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ के साथ कई फ़िल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री शबाना आज़मी और फ़िल्मकार ज़ोया अख़्तर भी इस मौके पर मौजूद थीं. शबाना ने फ़ारूक़ के साथ 'तुम्हारी अमृता' नाम के नाटक का 21 साल तक सफलतापूर्वक मंचन किया. फ़ारूक़ को याद करके शबाना अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
फ़ारूक़ शेख के साथ नौ फ़िल्मों में काम करने वाली दीप्ति नवल भी अपने इस दोस्त और सह कलाकार को आखिरी बार श्रद्धांजलि देने आईं थीं. बीबीसी से बातचीत में दीप्ति फ़ारूक़ को याद करके रो पड़ीं. दीप्ति नवल और फ़ारूक़ शेख ने 'चश्मे बद्दूर', 'कथा' और 'साथ-साथ' जैसी फ़िल्में कीं.
इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ शेख के साथ नौ फ़िल्मों में काम करने वाली दीप्ति नवल भी अपने इस दोस्त और सह कलाकार को आखिरी बार श्रद्धांजलि देने आईं थीं. बीबीसी से बातचीत में दीप्ति फ़ारूक़ को याद करके रो पड़ीं. दीप्ति नवल और फ़ारूक़ शेख ने 'चश्मे बद्दूर', 'कथा' और 'साथ-साथ' जैसी फ़िल्में कीं.
राकेश बेदी
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'चश्मे बद्दूर' में फ़ारूक़ शेख के साथ काम कर चुके अभिनेता राकेश बेदी भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
अनुपम खेर
इमेज कैप्शन, मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भी इस मौक़े पर नज़र आए. उन्होंने फ़ारूक़ को बेहतरीन अभिनेता और उम्दा इंसान बताया.
फ़ारूक़ शेख अंतिम संस्कार
इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ शेख का 65 साल की उम्र में शनिवार तड़के दुबई में निधन हो गया था. वह दुबई अपने परिवार के साथ गए थे.
फ़ारूक़ शेख
इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ शेख को 70 और 80 के दशक की कई फ़िल्मों में एक आम मध्यमवर्गीय युवक की भूमिका जीवंत करने के लिए जाना जाता है.