दुनिया भर से क्रिसमस के रंग

दुनिया भर में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. कहीं प्रार्थनाएं तो कहीं ग़रीबों की मदद की कोशिशें हो रही हैं. देखिए क्रिसमस की कुछ ख़ास तस्वीरें.

कैलिफ़ोर्निया, सैंटा
इमेज कैप्शन, 18 महीने की ओमिया पैंटन नाम की ये बच्ची अपनी मां के पास जाने के लिए रो रही है जिन्होंने इस बच्ची को सैंटा की गोद में बिठा दिया था. ये तस्वीर लॉस एंजेलिस के लॉस एंजेलिस मिशन की है. लॉस एंजेलिस मिशन की स्थापना ग़रीब लोगों की मदद के लिए की बनाई गई है.
बेथलेहम, ईसाई नन
इमेज कैप्शन, बेथलेहम में ईसाई ननें मैंगर स्क्वेयर में क्रिसमस का जश्न देख रही हैं. ये चौक चर्च ऑफ़ नैटिविटी के बाहर है.
पोप फ़्रांसिस
इमेज कैप्शन, वैटिकन के सेंट पीटर्स बैसिलिका में पोप फ़्रांसिस शिशु जीसस की मूर्ति को चूमते हुए. रोमन कैथलिक समुदाय के शीर्ष धर्मगुरु के तौर पर ये उनका पहला क्रिसमस है.
वैटिकन, नैटिविटी
इमेज कैप्शन, वैटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वेयर में ईसा मसीह के जन्म के दृश्य का मंचन करते लोग.
बेथलेहम, श्रद्धालु
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर बेथलेहम के चर्च ऑफ़ नैटिविटी की है. जहां नाइजीरिया से आए श्रद्धालु प्रार्थना कर रहे हैं. बाइबल के मुताबिक इसी जगह पर ईसा का जन्म हुआ था.
फ़्लोरिडा, पानी में सैंटा
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है अमरीका के फ़्लोरिडा के तट की. स्पेंसर स्लेट नाम के एक व्यक्ति सैंटा क्लॉज़ के भेष में पानी में मछलियों के बीच दिखाई दे रहे हैं. स्पेंसर सालों से सैंटा के भेष में डुबकी लगाते हैं. उनके ग्राहक उनके साथ फ़ोटो खिंचवाने के लिए जो पैसे देते हैं वो बच्चों की एक चैरिटी को दान में दे दिए जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इस परिवार ने क्रिसमस को ख़ास अंदाज़ में मनाने का फ़ैसला किया.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इस परिवार ने क्रिसमस को ख़ास अंदाज़ में मनाने का फ़ैसला किया.
पुरी, सुदर्शन पटनायक
इमेज कैप्शन, ओडिसा के पुरी के तट पर रेत से ये कलाकृति सुदर्शन पटनायक ने बनाई है. इसमें ईसा और सैंटा क्लॉज़ दोनों दिखाई दे रहे हैं. इस के माध्यम से सुदर्शन पटनायक विश्व शांति का संदेश देना चाहते हैं.
अफ़ग़ानिस्तान, नैटो सैनिक
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के नज़दीक बगराम हवाई अड्डे की. जहां नैटो की सैनिक क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रार्थना कर रही हैं. इनमें से कई सैनिक अगले क्रिसमस पर अफगानिस्तान में नहीं होंगे क्योंकि तब तक नैटो की सेनाओं का बड़ा हिस्सा अफगानिस्तान छोड़ चुका होगा.
श्रीलंका में क्रिसमस
इमेज कैप्शन, दक्षिण एशियाई देशों में भी क्रिसमस की धूम है. श्रीलंका के कोलंबों में एक चर्च में बेबी जीसस की मूर्ति पर लोगों ने खूब पैसे चढ़ाए.
चीन में क्रिसमस
इमेज कैप्शन, चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में क्रिसमस के मौके पर आयोजित किसिंग कंपटीशन में भाग लेता एक कपल. इस कंपटीशन में विजेता को 15 हजार यूआन का इनाम मिला. इसमें कपल को विभिन्न मुद्राओं में अपने पाटर्नर को किस करना था.
ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस
इमेज कैप्शन, क्रिसमस के मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों को लंच दिया. इसमें क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने पत्नी किली क्लार्क के साथ भाग लिया.
चीन में क्रिसमस
इमेज कैप्शन, चीन में क्रिसमस का अलग ही नज़ारा दिखा. इस मौके पर बीजिंग के एक शॉपिंग मॉल में क्रिसमस गाला का आयोजन किया गया, जिसमें परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर आती एक मॉडल.