सुरमई शाम इस तरह से आए...

दिन ढलता है, साँझ होती है और नीला आसमां कहीं गुम हो जाता है. रह जाती है तो बस कत्थई रंगों वाली शाम.

सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, ढलता हुआ सूरज हमसे कितना कुछ कह कर चुपके से विदा हो जाता है. शाम का वक्त भी कुछ ऐसा ही होता है. दिन की भागमभाग के बाद ठहराव की तलाश. अरब सागर के मुंबई तट के पास ली गई ये तस्वीर उन मछुआरों की है जो साँझ ढलने के बाद इसी ठहराव की तलाश में घर लौट रहे हैं.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर रोमानिया के बकाउ इलाके की है. मैनाओं का विशाल झुंड अपने घोंसले की ओर लौट रहा है. पूर्वी रोमानिया में स्थित विशाल खेतों से इन पंछियों को अपनी खुराक मिल जाती है.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, अफ़गानिस्तान के हेरात शहर में एक परिवार. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफ़गानिस्तान की एक तिहाई आबादी गरीब है और सत्ता में बैठे हुए लोग जनता की बुनियादी जरूरतों के बजाय अपने हितों को लेकर अधिक चिंतित हैं.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, दुबई शहर की मशहूर इमारत बुर्ज अल खलीफ़ा के पास के सागर तट पर एक जोड़ा सूरज को डूबते हुए देख रहा है. दुनिया में छाई आर्थिक मंदी से ये शहर धीरे-धीरे उबर रहा है. सरकार ने हाल ही में जो आँकड़ें जारी किए हैं, उनसे पता चलता है कि दुबई में निर्माण उद्योग, पर्यटन और तेल से इतर अन्य कारोबार बढ़ रहे हैं.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, साँझ सरहदों पर भी ढलती है. वहाँ भी एक नजारा होता है. ये तस्वीर भारत-पाक सीमा से लगे बाबिया गाँव की है जहाँ बीएसएफ के जवान गश्त लगा रहे हैं.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर इंडोनेशिया के लोसारी सागर तट की है जहाँ ढलते हुए सूरज के साये में एक स्थानीय जोड़ा सुकून के पल तलाश रहा है. इंडोनेशिया के पर्यटन मंत्रालय का कहना है कि साल 2013 के पहले 10 महीने में 70 लाख से ज्यादा विदेशी सैलानी आए. सरकार को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और विदेशी सैलानी इंडोनेशिया का रुख करेंगे.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर अमरीका के 'वाल्ला वाल्ला' शहर के ऊपर के आसमान की है.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, जर्मनी के सोंथोफेन के पास की पहाड़ियों के पीछे सूरज के चले जाने के बाद का नज़ारा.
सूर्यास्त
इमेज कैप्शन, स्विट्ज़रलैंड के दक्षिण पश्चिम में जुरा की पहाड़ियों का एक दृश्य. एक फ़ोटोग्राफ़र ढलते हुए सूरज की तस्वीर खींच रहा है.