आप का राजनीतिक सफ़रनामा

भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे के आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी ने भारत के चुनावी इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया. और अब 'आप' दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. देखिए आम आदमी पार्टी का सफ़र तस्वीरों में.

आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, साल 2011 में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए जनलोकपाल विधेयक के समर्थन में आंदोलन किया जिसमें पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी और मैग्सेसे पुरुस्कार विजेता अरविंद केजरीवाल जैसे लोग उनके साथ जुड़े.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का चेहरा बेशक 74 वर्षीय अन्ना हजारे रहे, लेकिन इसकी सफलता के पीछे जिन लोगों ने अहम भूमिका निभाई उनमें अरविंद केजरीवाल का खासा योगदान रहा.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, नवंबर 2012 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अन्ना की टीम से जुड़े कुछ सदस्यों ने राजनीति में उतरने का फैसला किया और जन्म हुआ आम आदमी पार्टी का.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, नई पार्टी का पहला राजनीतिक इम्तिहान था दिल्ली विधान सभा चुनाव. 'आप' के अन्ना हजारे से अपने रास्ते अलग कर लिए थे तो बहुत से लोगों ने कहा था कि वो अन्ना हजारे के बिना कुछ नहीं कर पाएंगे.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, महज़ एक साल पहले राजनीति में आई पार्टी और उसके ग़ैर-राजनीतिक नेताओं की ऐसी बयार चली कि उसे कांग्रेस और भाजपा के विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, सभी राजनीतिक विश्लेषकों के आकलनों को धता बताते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में बेहतरीन नतीजा दिखाया.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को हराकर सभी को हैरानी में डाल दिया.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, चुनाव में आप 28 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी. आप ने सरकार बनाने के बारे में आम आदमी की राय लेना का फ़ैसला किया.
लोगों की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में जगह-जगह सभाएं की. इसके अलावा ये अभियान सोशल मीडिया और एसएमएस के ज़रिए भी चलाया गया.
इमेज कैप्शन, लोगों की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में जगह-जगह सभाएं की. इसके अलावा ये अभियान सोशल मीडिया और एसएमएस के ज़रिए भी चलाया गया.
आम आदमी पार्टी का सफ़र
इमेज कैप्शन, आखिरकार 23 दिसंबर 2013 को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के बाहरी समर्थन के साथ सरकार बनाने का फ़ैसला किया. पार्टी ने कहा है कि उनके संयोजक अरविंद केजरीवाल नए मुख्यमंत्री होंगे.