सुज़ैन के लिए पहुंचे शाहरुख़ और सलमान, ऋतिक नदारद

मुंबई में सुज़ैन रोशन ने अपना एक लग्ज़री ब्रांड स्टोर खोला जिसके उद्घाटन पर पहुंची बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां. देखिए तस्वीरें.

सुज़ैन रोशन
इमेज कैप्शन, मुंबई में सुज़ैन ख़ान ने लग्ज़री ब्रांड स्टोर खोला. जिसके उद्घाटन के मौके पर (बाएं से) सुज़ैन की दोस्त अनु दीवान, ट्विंकल खन्ना और सुज़ैन रोशन.
सुज़ैन रोशन
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर सलमान ख़ान भी पहुंचे. इस तस्वीर में अपने छोटे भाई सोहैल ख़ान, उनकी पत्नी और उनके बच्चों के साथ सलमान ख़ान
सुज़ैन रोशन
इमेज कैप्शन, मलाइका अरोरा ख़ान भी सुज़ैन का उत्साह बढ़ाने उनके स्टोर के उद्घाटन पर पहुंची.
सोनाली बेंद्रे
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे बहल भी मौजूद रहीं. सोनाली, निर्माता गोल्डी बहल से शादी के बाद अब यदा-कदा ही फ़िल्मों में दिखती हैं.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर अभिनेता शाहरुख़ ख़ान अपनी पत्नी गौरी ख़ान के साथ आए. लेकिन पूरे समारोह के दौरान ऋतिक रोशन नदारद रहे. हाल ही में ऋतिक और सुज़ैन ने अपने अलगाव की घोषणा की.
शाहरुख़ ख़ान, गौरी ख़ान, सोहैल ख़ान की पत्नी सीमा ख़ान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और करण जौहर.
इमेज कैप्शन, (बाएं से) शाहरुख़ ख़ान, गौरी ख़ान, सोहैल ख़ान की पत्नी सीमा ख़ान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और करण जौहर.
सुज़ैन रोशन अपनी बहन फ़राह ख़ान के साथ
इमेज कैप्शन, सुज़ैन रोशन अपनी बहन फ़राह ख़ान के साथ
नताशा पूनावाला
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर सुज़ैन रोशन की दोस्त नताशा पूनावाला भी नज़र आईं.