कहाँ साथ-साथ नजर आए बिग बी-सोनाक्षी?

मुंबई में आयोजित एक अवार्ड्स फंक्शन में किन बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत की. देखिये अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक तस्वीरों में.

दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, मुंबई में आयोजित बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने खूब अवार्ड्स बटोरे.दीपिका की हालिया रिलीज फिल्म राम-लीला खासी सफल रही.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन भी नजर आए इसी अवार्ड्स फंक्शन के दौरान.
सोनाक्षी सिन्हा
इमेज कैप्शन, अवार्ड्स फंक्शनव में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी शिरकत की. सोनाक्षी की फिल्म 'आर. राजकुमार' इन दिनों धूम मचा रही है.
आमिर खान
इमेज कैप्शन, अपनी आने वाली फिल्म 'धूम-3' के टिकट के बढ़े हुए दाम को लेकर पत्रकारों को स्पष्टीकरण देते हुए अभनेता आमिर खान.
सलमान खान
इमेज कैप्शन, अभिनेता सलमान खान भी नजर आए अवार्डिस फंक्शन में. वे इन दिनों कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' होस्ट कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर
इमेज कैप्शन, फिल्म 'आशिकी-2' से चर्चित हुईं नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी पहुंची अवार्ड्स फंक्शन में हिस्सा लेने.
करीना कपूर
इमेज कैप्शन, इसी मौके पर खूबसूरत अंदाज में नजर आईं अभिनेत्री करीना कपूर.
श्रद्धा-आदित्य कपूर
इमेज कैप्शन, इस मौके पर एक साथ नजर आए 'आशिकी-2' से लोकप्रिय हुए युवा कलाकार श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर.
शिल्पा शेट्टी
इमेज कैप्शन, इसी अवार्ड्स फंक्शन में पोज देती हुईं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी. शिल्पा इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' में निर्णायक की भूमिका में नजर आ रही हैं.
माही गिल
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल भी नजर आईं बिग स्टार अवार्ड्स फंक्शन में.
अरशद -सोहा
इमेज कैप्शन, अभिनेता अरशद वारसी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने भी इस अवार्ड्स फंक्शन में शिरकत की. अरशद वारसी की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
सोनाक्षी-अमिताभ
इमेज कैप्शन, इसी अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फोटो खिंचवाती हुईं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा.