बोलते बुतों की बातें

ये तस्वीरें बीबीसी के पाठकों ने भेजी हैं. थीम है मूर्तियाँ. मूर्तियाँ चाहें किसी भी चीज की बनी हों लेकिन वे बेजान नहीं लगती हैं...

बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें बीबीसी के पाठकों ने भेजी हैं. थीम है मूर्तियाँ. मूर्तियाँ चाहें किसी भी चीज की बनी हों लेकिन वे बेजान नहीं लगती हैं. ये तस्वीर जैसन श्रब ने भेजी है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के बारे में डैफ्ने कोवर्टो कहते हैं कि ये एक छोटी सी मूर्ति की फोटो है. ये चॉक से बनी है और 16 एमएम बड़ी है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की ये तस्वीर टॉम लोअथर ने भेजी है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, शंघाई में एक सुरक्षा गार्ड सुस्ताता हुआ अखबार पढ़ रहा था, तभी एमी स्मिथ ने ये तस्वीर खींची थी.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर मारिया ड्यूरिएक्स ने भेजी है. ये तस्वीर उनके कॉलेज के आर्ट स्टूडियो में ली गई थी.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, मुत्मईन सी अदा के साथ बैठी इस मूर्ति की तस्वीर पैट्रिक टेमरमैन ने भेजी है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, एलन थॉमस ओस्लो के विजलेंड पार्क गए थे जहाँ उन्होंने ये तस्वीर खींची.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ये फोटो चीन के फूजियान प्रांत के एक शहर में ली गई थी. भेजने वाले हैं कैरोलिन एबलेट.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ऐनी स्टीफेंस एक रोज सागर किनारे टहल रही थीं जहाँ उन्होंने चट्टानों पर पनकौवे की मूर्तियाँ बनीं हुई देखीं.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर स्कॉटलैंड के फोर्ट विलियम के बाहर ली गई थी और भेजने वाले का नाम है स्टीव टॉमसन.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, स्कीली द्वीप के एक बगीचे की ये तस्वीर जो लोनी ने भेजी है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के बारे में जूना निस्कानेन कहते हैं कि हेलेंस्की कैथेड्रल की सबसे ऊँची जगह पर ये मूर्ति लगी हुई है.