नौ मीटर के नेल्सन मंडेला

दक्षिण अफ्रीकी की राजधानी प्रिटोरिया में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की एक विशाल मूर्ति का अनावरण किया गया. ये दुनिया में मंडेला की सबसे बड़ी मूर्ति है. देखिए तस्वीरें.

मंडेला की मूर्ति
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की एक विशाल मूर्ति का अनावरण किया गया. रविवार को मंडेला का उनके पैतृक गांव कुनु में अंतिम संस्कार किया गया.
ये दुनिया में मंडेला की सबसे बड़ी मूर्ति है जिसकी ऊंचाई नौ मीटर और वज़न साढ़े चार टन है. कांसे की इस मूर्ति को सरकारी इमारत यूनियन बिल्डिंग के बगीचे में लगाया गया. राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा ने इस प्रतिमा का अनवारण किया.
इमेज कैप्शन, ये दुनिया में मंडेला की सबसे बड़ी मूर्ति है जिसकी ऊंचाई नौ मीटर और वज़न साढ़े चार टन है. कांसे की इस मूर्ति को सरकारी इमारत यूनियन बिल्डिंग के बगीचे में लगाया गया. राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा ने इस प्रतिमा का अनवारण किया.
इस मूर्ति में मंडेला बांहें फैलाए हुए हैं जो एकता और मेलमिलाप का प्रतीक है. वो दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी मुहिम के अगुवा थे.
इमेज कैप्शन, इस मूर्ति में मंडेला बांहें फैलाए हुए हैं जो एकता और मेलमिलाप का प्रतीक है. वो दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी मुहिम के अगुवा थे.
उन्होंने न सिर्फ रंगभेद का अंत किया बल्कि बहुसंख्यक काले लोगों को बराबरी का हक दिलाया.
इमेज कैप्शन, उन्होंने न सिर्फ रंगभेद का अंत किया बल्कि बहुसंख्यक काले लोगों को बराबरी का हक दिलाया.
वो दक्षिण अफ्रीका में बेहद लोकप्रिय थे और उनकी प्रतिमा के अनावरण पर उनके प्रशंसक भी वहां मौजूद थे.
इमेज कैप्शन, वो दक्षिण अफ्रीका में बेहद लोकप्रिय थे और उनकी प्रतिमा के अनावरण पर उनके प्रशंसक भी वहां मौजूद थे.
दक्षिण अफ्रीका के लोग उन्हें प्यार से मदीबा कहते हैं.
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के लोग उन्हें प्यार से मदीबा कहते हैं.
मंडेला को पूरी दुनिया उनके संघर्ष के लिए सम्मान भरी नज़र देखती है.
इमेज कैप्शन, मंडेला को पूरी दुनिया उनके संघर्ष के लिए सम्मान भरी नज़र देखती है.