सीरियाई शरणार्थियों पर सर्दी का सितम

लेबनान के शरणार्थी शिविरों में सीरियाई मुश्किल हालात में जीने को मजबूर हैं. उन्हें बर्फीली हवाओं, बारिश और बर्फ़बारी का सामना करना पड़ रहा है.

सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, सीरिया में संघर्ष की वजह से देश छोड़कर शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों के लिए परेशानियों का नया दौर शुरू हो गया है. बर्फ़ीली हवाएँ, तेज़ बारिश और बर्फ़बारी शिविरों में रह रहे लोगों पर सितम ढा रही हैं.
सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, लेबनान की बेका घाटी में बने अस्थाई राहत शिविरों में एक हज़ार से भी ज्यादा सीरियाई शरणार्थियों ने पनाह ले रखी है. ये आँकड़े केवल बेका घाटी के हैं. माना जाता है कि पूरे लेबनान में इस वक्त आठ लाख से भी ज़्यादा सीरियाई नागरिकों ने शरण ले रखी है.
सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, एक अनुमान के मुताबिक सीरिया के संघर्ष की वजह से 20 लाख से भी ज़्यादा नागरिकों को देश छोड़ना पड़ा है. इस संघर्ष के कारण देश के भीतर भी लाखों लोग विस्थापन का दंश झेलने के लिए मजबूर हैं.
सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, मार्च 2011 में सीरिया का संकट शुरू हुआ था और उसके बाद से जाड़े का ये तीसरा मौसम है.
सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, हालांकि इन शिविरों में रह रहे शरणार्थियों ने सर्दी से बचाव की हर मुमकिन कोशिश की है.
सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, शरणार्थियों के सामने एक चुनौती ये भी है कि वे अपने सामान की हिफ़ाज़त कैसे करें.
सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, लेबनान के कई हिस्सों में तेज़ बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. शरणार्थी शिविरों में ऐसी दिक़्क़तें कई गुना बढ़ जाती हैं.
सीरियाई शरणार्थी
इमेज कैप्शन, अस्थायी तौर पर बने राहत शिविरों में लोगों की ज़िंदगी बमुश्किल किसी तरह से बसर हो रही है. शिविरों के भीतर की सुविधाएं काम चलाऊ ही हैं.