मुझे जी लेने दे हर लम्हा...

दुनियाभर की महिलाओं के समर्थन में अगले साल फ़रवरी में होने वाले इवेंट 'वन बिलियन राइज़िंग' के प्रमोशन के लिए दिल्ली में दुनियाभर के कलाकारों ने बुलंद की आवाज़.

वन बिलियन राइसिंग
इमेज कैप्शन, गुरुवार को दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में 14 फ़रवरी 2014 को होने वाले वन बिलियन राइज़िंग इवेंट के लिए विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया.
शुभा मुद्गल
इमेज कैप्शन, बुधवार को समलैंगिकता के मुद्दे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर "मुझे जी लेने दे हर लम्हा" गीत गाती हुईं शुभा मुद्गल.
इवा एंजलर
इमेज कैप्शन, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अमेरिकी नाटक लेखिका और अभिनेत्री इवा एंजलर अपनी कविता पढ़ती हुईं. इस कविता में उन्होंने अपने पिता द्वारा बचपन में अपने साथ बलात्कार किए जाने की घटना का ज़िक्र किया है.
स्वागं बैंड
इमेज कैप्शन, 16 दिसंबर 2012 कि घटना के बाद गाए अपने गीत 'माँ नि मेरी, मैं नी डरना' गाते प्रोटेस्ट बैंड स्वांग के कलाकार.
स्वांग बैंड
इमेज कैप्शन, स्वांग के कलाकारों ने फैज़ अहमद फैज़ का गीत 'चंद रोज़ और मेरी जान' भी प्रस्तुत किया.
वन बिलियन राइसिंग
इमेज कैप्शन, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों में दिल्ली की दामिनी से लेकर उड़ीसा के आदिवासी महिलाओं तक के साथ हो रहे बलात्कार के मुद्दे पर रोशनी डाली.
आज़ाद फाउंडेशन
इमेज कैप्शन, आज़ाद फाउंडेशन की कलाकारों ने जोशीले अंदाज़ में "तू ज़िंदा है.." गीत प्रस्तुत किया.
 कैटी ग्रे
इमेज कैप्शन, अमरीकी संगीतकार और अभिनेत्री कैटी ग्रे ने भी अपनी आवाज़ में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उभारा.
नम्रता पमनानी
इमेज कैप्शन, साइलेंट आर्टिस्ट नम्रता पमनानी ने महिलाओं पर हो रहे हिंसा का चित्रण कुछ इस अंदाज़ में किया.
नम्रता पमनानी
इमेज कैप्शन, अगले साल 14 फ़रवरी को 'वन बिलियन राइसिंग' इवेंट के तहत महिला अधिकारों के लिए दुनियाभर में महिलाएँ आवाज़ बुलंद करेंगी. सभी तस्वीरें: राहुल तिवारी