ठंड का मज़ा कुछ इस तरह

कोरिया की ये दो महिलाएं बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठा रही हैं और खुशी के इन पलों को कैमरे में क़ैद करके उसे देख रही हैं. देखिए ऐसी ही कुछ दिलचस्प तस्वीरें.

मंडेला, दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, ये लंबी कतारें हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि देने वालों की. मंडेला का गत दिनों 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
पुतिन, रूस
इमेज कैप्शन, ये हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन जो राष्ट्र को संबोधित करने के लिए ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के सेंट जॉर्ज हॉल में जा रहे हैं.
त्रिपोली, कार, स्टीमर
इमेज कैप्शन, त्रिपोली शहर में पत्थरों से टकराती लहरों के बीच ये कार दौड़ रही है. आस-पास खड़े हैं तमाम स्टीमर.
पेरिस, नृत्य
इमेज कैप्शन, पेरिस में नर्तकों का ये जोड़ा अभ्यास कर रहा है.
थाईलैंड, बैंकाक, प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, थाईलैंड में प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में प्रधानमंत्री आवास की चहारदीवारी पर लगी सुरक्षा बाड़ को उखाड़ फेंका. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
मेक्सिको, चांद
इमेज कैप्शन, इस इमारत में मेक्सिको के विदेश मंत्रालय का दफ्तर है और यहां से चाँद का खूबसूरत नज़ारा भी आप देख सकते हैं.
कोरिया, सोल, मोबाइल
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में ये दो महिलाएं बर्फबारी का आनंद ले रही हैं और अपने मोबाइल में उतारी हुई तस्वीरों को देखकर खुश हो रही हैं.
झरना, झूला
इमेज कैप्शन, बड़े झूले पर चलते हुए एक बालक का प्रतिबिंब झरने के पानी में दिख रहा है.