जिन्हें है अपने 'लापता' पतियों का इंतज़ार

भारत प्रशासित कश्मीर में सैकड़ों महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें आज भी अपने लापता पतियों का इंतज़ार है. इनके पति क्यों और कैसे गायब हुए हैं, इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

हलीमा बेगम, मुस्ताक अली भट्ट की पत्नी
इमेज कैप्शन, आबिद भट्ट ने भारत प्रशासित कश्मीर की उन महिलाओं की तस्वीरों को कैद करने का काम किया है जिन्हें आज भी अपने पतियों का इंतज़ार है. दरअसल इस क्षेत्र में कई महिलाओं के पति गायब हैं, लेकिन उन्हें मृत घोषित नहीं किया गया है. हलीमा बेगम भी उन्हीं में एक हैं. कश्मीर में इन महिलाओं को आधी विधवा कहा जाता है.
तारिक अहमद राठर की पत्नी ताहिरा बेगम
इमेज कैप्शन, ताहिरा बेगम के पति तारिक अहमद राठर वर्ष 2002 से लापता हैं. वे काम के सिलसिले में अपने घर से नई दिल्ली जाने के लिए निकले थे. ताहिरा अब एक पॉर्लर में काम करके गुजर-बसर कर रही हैं और उनके दो बेटे अनाथों के स्कूल में पढ़ते हैं.
रजा बेगम, अली मोहम्मद वार की पत्नी
इमेज कैप्शन, राजा बेगम के पति अली मोहम्मद वार कारपेट बेचने का काम करते थे. वे वर्ष1999 में श्रीनगर में अपने घर से निकले थे भतीजी की शादी का तोहफ़ा खरीदने के लिए. उसके बाद वे नहीं लौटे. राजा बेगम ने अपने पति की तलाश जेल, मिलिट्री कैंप और बंदी कैंपों में जाकर की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
मायूमना, अख़्तर हुसेन भट्ट
इमेज कैप्शन, इन आधी विधवाओं में मायमूना जैसी महिलाएं भी शामिल हैं, जो एपीडीपी ( एसोसिएशन ऑफ़ द पैरेंट्स ऑफ़ डिसएपीयर्ड पर्संस) के बैनर तले प्रदर्शन कर रही हैं. वे जब 23 साल की थीं तब वर्ष 1999 में उनके पति हुसेन भट्ट अपने एक दोस्त के जनाजे में शामिल होने गए थे. तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया. वे एक छोटी से फैक्ट्री में काम करती हैं.
जमीला बेगम
इमेज कैप्शन, जमीला बेगम कहती हैं उनके पति स्थानीय स्कूल में शिक्षक थे और उन्हें भारतीय सैनिक वर्ष 1995 में पूछताछ के लिए ले गए थे. तब से वे लापता हैं. जमीला अपने 23 साल के बेटे और 19 साल की बेटी के साथ रह रही हैं.
दिलशादा
इमेज कैप्शन, दिलशादा के पति पेंटर थे और वे वर्ष 1992 में अपने घर से पेंट खरीदने के लिए बाहर निकले थे, तब से वापस नहीं लौटे. अपने बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए वे सिलाई-कढ़ाई का काम करने लगीं. उनकी आँखों की रोशनी भी कम हो चुकी है.
मायमूना बेगम
इमेज कैप्शन, मायमूना बेगम के पति लकड़ी के कारोबार से जुड़े हुए थे. वे वर्ष1992 से लापता हैं, वे भी अपने घर से काम के सिलसिले में निकले थे. इसके बाद उन्होंने अकेले पांच बच्चों की परवरिश की.