भाजपा, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का जश्न

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी और आप दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बढ़त की खबर के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल था.
इमेज कैप्शन, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बढ़त की खबर के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल था.
दिल्ली में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी की ओर अग्रसर होने की ख़बर के साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाड़ू और सिर पर टोपी लगाए पार्टी दफ़्तर की ओर रुख किया.
इमेज कैप्शन, दिल्ली में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी की ओर अग्रसर होने की ख़बर के साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाड़ू और सिर पर टोपी लगाए पार्टी दफ़्तर की ओर रुख किया.
सभी के चेहरे पर पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को देखने की उत्सुकता साफ झलक रही थी.
इमेज कैप्शन, सभी के चेहरे पर पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को देखने की उत्सुकता साफ झलक रही थी.
रविवार दोपहर तक सीटों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी थी. शुरुआती रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.
इमेज कैप्शन, रविवार दोपहर तक सीटों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी थी. शुरुआती रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.
भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. बाहर रंगारंग कार्याक्रम चल रहे हैं.
इमेज कैप्शन, भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. बाहर रंगारंग कार्याक्रम चल रहे हैं.
जैसे-जैसे प्रत्याशियों की जीत की घोषणा होती गई भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे.
इमेज कैप्शन, जैसे-जैसे प्रत्याशियों की जीत की घोषणा होती गई भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे.
रंग बिरंगे वस्त्रों में सजे कलाकार अनोखे अंदाज़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दे रहे थे.
इमेज कैप्शन, रंग बिरंगे वस्त्रों में सजे कलाकार अनोखे अंदाज़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दे रहे थे.
भाजपा की बढ़त की ख़बर के बाद खुशी में भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली प्रदेश कार्यालय के सामने नाचने-गाने लगे.
इमेज कैप्शन, भाजपा की बढ़त की ख़बर के बाद खुशी में भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली प्रदेश कार्यालय के सामने नाचने-गाने लगे.
अपनी हार की घोषणा से पहले ही शीला दीक्षित मीडिया के सामने आईं और महज एक मिनट के अपने संबोधन में मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
इमेज कैप्शन, अपनी हार की घोषणा से पहले ही शीला दीक्षित मीडिया के सामने आईं और महज एक मिनट के अपने संबोधन में मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
रविवार सुबह आठ बजे से ही मतगणना केंद्र पर चुनाव अधिकारियों ने मतगणना शुरू कर दी थी.
इमेज कैप्शन, रविवार सुबह आठ बजे से ही मतगणना केंद्र पर चुनाव अधिकारियों ने मतगणना शुरू कर दी थी.