पुराने किले पर नए दौर का संगीत

ये जमावड़ा दक्षिण एशिया के जाने संगीतकारों का था. बीते हफ़्ते राजधानी दिल्ली के पुराने किले पर पाकिस्तान से लेकर कोरिया तक के फ़नकार जुटे थे.

साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, राजधानी दिल्ली के पुराना किला में आयोजित साउथ एशिया बैंड फ़ेस्टिवल. भारत में पहली बार शो करते हुए नेपाल के बहुचर्चित बैंड "अल्बाट्रॉस" के लीड सिंगर.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, नेपाली बैंड "अल्बाट्रॉस" के लीड गिटारिस्ट. ये जमावड़ा दक्षिण एशिया के जाने संगीतकारों का था. बीते हफ़्ते राजधानी दिल्ली के पुराने किले पर कई एशियाई देशों के फ़नकार जुटे थे.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, अल्बाट्रॉस बैंड के ड्रमिस्ट. तीन दिनों तक चले इसे म्यूजिक फ़ेस्टिवल में भारत, बांग्लादेश, भूटान, कोरिया, श्रीलंका, मालदीव, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल के म्यूजिक बैंड शिरकत करने आए थे.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में लगभग 250 कॉन्सर्ट कर चुके कर्नाटक के बैंड "रघु दीक्षित प्रोजेक्ट" के बांसुरी वादक "पार्थ". तस्वीर में वे आने वाली एल्बम "जग चंगा" पर परफॉर्म करते हुए.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, "रघु दीक्षित प्रोजेक्ट" के लीड सिंगर "रघु दीक्षित." रघु "परसीवा" गाने पर परफ़ॉर्म करते हुए. तस्वीरः राहुल तिवारी.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, भारत के म्यूजिक बैंड्स में से 'रघु दीक्षित प्रोजेक्ट' भी इस फ़ेस्टिवल में शरीक हुआ.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर म्यूजिक बैंड 'रघु दीक्षित प्रोजेक्ट' के लीड सिंगर रघु दीक्षित की है.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, दिल्ली कि बैंड "सुशमित सेन क्रोनिकल्स" के गिटारिस्ट.
साउथ एशिया बैंड फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, दिल्ली कि बैंड "सुशमित सेन क्रोनिकल्स" के लीड सिंगर.