भागो भूत आया!

जाड़ों से पहले भूतों का भगाने का त्यौहार! पर्चतेनलौफ़ ऐसा ही त्यौहार है, जो पिछले 1500 सालों से ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में मनाया जा रहा है. आइए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं इसकी झलक.

भूतों का त्यौहार
इमेज कैप्शन, खौफ़नाक चेहरे. भूतों के रूप में पर्चतेनलौफ़ त्यौहार में हिस्सेदारी. ये त्यौहार हर साल की इस बार भी शनिवार को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में मनाया गया.
भूतों का त्यौहार
इमेज कैप्शन, मशाल के साथ भूत. देखने वालों के तो रौंगटे खड़े हो गए. वैसे ये वियना की पर्चतेन परेड का नज़ारा है. जो हर साल जाड़ों से पहले होती है. माना जाता है कि इसके बाद भूत भाग जाते हैं.
भूतों का त्यौहार
इमेज कैप्शन, चमकती हुई बिजली के बीच ख़ूबसूरत चेहरे वाला भूत. पर्चतेन परेड में यह भूत थोड़ा अलग था. डरावने भूतों के बीच यह लोगों को ज़रूर भाया होगा.
भूतों का त्यौहार
इमेज कैप्शन, जब चार भूत मिल जाएं तो रात हो गुलज़ार. कुछ ऐसा ही लगा जब पर्चतेन परेड में कई भूत एक साथ मिले. भूतों की पोशाक पहनकर उनके डर को भगाने वाला यह त्यौहार डेढ़ हज़ार सालों से वियना में मनाया जा रहा है.
भूतों का त्यौहार
इमेज कैप्शन, सीगों वाले भूत और लाल चेहरे वाले भूत की जोड़ी जब निकली तो परेड का रोमांच बढ़ा हुआ लगा. लोगों ने कहा -भूतों! चाहे जितना डराओ लेकिन जाड़े से पहले तो तुम्हें भागना ही है आख़िर हम पर्चतेनलौफ़ त्यौहार जो मना रहे हैं.
भूतों का त्यौहार
इमेज कैप्शन, पर्चतेन परेड में कैंची के साथ मुर्गा भूत. शायद दुनियाभर में मुर्गियों के वध के ख़िलाफ़ आवाज उठा रहा है. देखना ये है कि उसकी बातों का कुछ असर होता भी है या नहीं.
भूतों का त्यौहार
इमेज कैप्शन, भागो भूत भागो. वियना में पर्चतेन परेड का संदेश यही होता है. जाड़ों से पहले परेड में जोशोखरोश देखते ही बनता है. और मान लिया जाता है कि अब भूतों को भगाया चुका है.