...ऐसे मिली आदमखोर बाघ से राहत

मैसूर से 80 किलोमीटर दूर स्थित बांदीपुर टाइगर रिज़र्व के पास के गाँव में आदमघोर बाघ के कारण आतंक पसरा हुआ था. जो बाद में पकड़ा गया. पूरी कहानी तस्वीरों में देखिए.

मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, वन्य जीवन के संरक्षण के लिए काम करने वाली टीम के अधिकारी और पुलिस की टीम मैसूर से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित चिक्काबारागी गाँव में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पहुंची. उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती है.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, आदमखोर बाघ गाँव के एक घर में घुस गया. तस्वीर में बाघ की फ़ोटो खींचने की कोशिश करते एक कैमरामैन को देखा जा सकता है.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, बाघ को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को काफ़ी भाग दौड़ करनी पड़ी. गाँव के लोगों ने शुरुआत में बाघ को पकड़ने के लिए पहुंची टीम का विरोध भी किया.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, लेकिन काफ़ी कोशिशों के बाद आखिरकार बाघ को पकड़कर पिंजड़े में बंद कर दिया गया.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, बाघ के पकड़े जाने के बाद गाँव के लोगों ने राहत की सांस ली.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, गाँव के लोगों के मुताबिक़ इस बाघ ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया. इसके कारण गाँव के लोग काफ़ी गुस्सा थे.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, बाघ के पिंजड़े को ट्राली में चढ़ाते वक़्त गाँव के लोग भी मौजूद थे.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, बाघ कई दिनों से इलाक़े में घूम रहा था और लोगों को अपना शिकार बना रहा था.
मैसूर, कर्नाटक, आदमखोर बाघ का आतंक, बांदीपुर टाइगर रिज़र्व, पुलिस की टीम
इमेज कैप्शन, वन्य जीव संरक्षण की टीम पूरे घटनाक्रम के दौरान मौजूद रही. बाघ के पकड़े जाने के बाद लोगों में फ़ोटो खींचने की होड़ सी मची हुई थी.