तस्वीरों में मंडेला की ज़िंदगी का सफ़र

एक मुखिया परिवार में जन्मे नेल्सन मंडेला किस तरह दुनिया भर के चेहेते नेता के रूप में उभरे. जीवन भर रंगभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष के दौरान किन परिस्थितियों से गुज़रे. मंडेला के जीवन के सफ़र को बयाँ करती कुछ तस्वीरें.

नेल्सन मंडेला लॉ फर्म के अपने दफ़्तर में
इमेज कैप्शन, गोरे अल्पसंख्यक शासन के खिलाफ लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले काले राष्ट्रपति बने. इस तस्वीर में मंडेला अपने लॉ फर्म ऑफिस में खड़े दिख रहे हैं.
नेल्सन मंडेला
इमेज कैप्शन, ईस्टर्न केप के मुखिया परिवार में जन्मे मंडेला जोहानेसबर्ग भाग आए. यहां मंडेला वकील बने और रंगभेद के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले संगठन अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस में शामिल हो गए.
नेल्सन मंडेला बॉक्सिंग कर रहे हैं
इमेज कैप्शन, युवावस्था में मंडेला बॉक्सिंग के बेहद शौकीन रहे. अपनी जीवनी "लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम" में उन्होंने लिखा है, बॉक्सिंग में कोई भेदभाव नहीं है. रिंग के अंदर ओहदा, उम्र, रंग और सम्पत्ति कोई मायने नहीं रखते.
1956 में नेल्सन मंडेला अन्य अभियुक्तों के साथ
इमेज कैप्शन, एएनसी के साथ जुड़ने की वजह से मंडेल पर साल 1956 में देशद्रोह का आरोप लगाया गया. मुकदमे के दौरान उनकी मुलाकात सामाजिक कार्यकर्ता विनी माडीकीज़ेला से हुई. ईवलिन मेस से उनकी पहली शादी दो वर्ष बाद ही टूट गई. तस्वीर में नेल्सन मंडेला देशद्रोह के मामले में अन्य अभियुक्तों के साथ.
नेल्सन मंडेला अपनी शादी के दिन
इमेज कैप्शन, मंडेला और विनी ने 1958 में शादी कर ली. लेकिन अक्सर दोनों के जेल से अंदर-बाहर होने की वजह से वे लोग पारिवारिक जीवन का सुख नहीं उठा सके.
रॉबेन द्वीप जेल, दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, दूसरी बार देशद्रोह के मुकदमे के बाद मंडेला को तोड़-फोड़ का दोषी पाया गया और साल 1964 में उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा दी गई. यह तस्वीर दक्षिण अफ्रीका स्थित रोबेन द्वीप कारागार की है.
नेल्सन मंडेला के समर्थन में संगीत प्रेमी
इमेज कैप्शन, रंगभेद के खिलाफ दुनिया भर में आवाजें उठने लगी. हालांकि किसी तरह के आर्थिक प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे, लेकिन दुनिया भर की बड़ी हस्तियों से लेकर आम आदमी ने दबाव बढ़ना शुरू कर दिया. तस्वीर में संगीत प्रेमी 16 अप्रैल 1990 को नेल्सन मंडेला कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले लंदन के वेम्बली स्टेडियम में एएनसी का झंडा लहरा कर समर्थन जताते हुए.
नेल्सन मंडेला के सम्मान में संगीत समारोह
इमेज कैप्शन, नेल्सन मंडेला का चेहरा दुनिया भर में रंगभेद के खिलाफ अभियान का प्रतीक बन गया. हास्य अभिनेता हेनरी मंडेला के 70 वें जन्मदिन के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए.
नेल्सन मंडेला अपनी पहली पत्नी विनी मंडेला के साथ
इमेज कैप्शन, आखिरकार दो दशक से अधिक समय तक जेल में बिताने के बाद मंडेला को 11 मई 1990 को रिहा कर दिया गया. केपटाउन स्थित विक्टर जेल से रिहा होने के बाद मंडेला और उनकी पत्नी विनी मुठ्ठी बांधे समर्थकों का अभिवादन करते हुए.
नेल्सन मंडेला रिहाई के बाद लंदन में. बीबीसी
इमेज कैप्शन, रिहा होने के बाद राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ नेल्सन मंडेला ने कई देशों का दौरा किया और दुनिया भर के कई नेताओं से मिले. तस्वीर में मंडेला लंदन स्थित साउथ अफ्रीका हाउस में दिख रहे हैं, जहां दिन-रात रंगभेद के खिलाफ प्रदर्शन होते थे.
नेल्सन मंडेला डी क्लार्क के साथ
इमेज कैप्शन, काफी गहन बातचीत के बाद एक व्यक्ति एक मत की नीति के तहत मतदान कराए जाने को लेकर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति एफडब्ल्यू क्लार्क सहमत हुए. दोनों नेताओं को साल 1993 में रंगभेद समाप्त करने में उनकी भूमिका के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया.
मतदान के लिए लंबी लाइन
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के पहले लोकतांत्रिक चुनाव 27 अप्रैल 1994 को संपन्न हुए. दक्षिण अफ्रीका की बहुसंख्यक काली जनता ने पहली बार लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान किया. एएनसी भारी मतों से विजयी रही और नेल्सन मंडेला पहले काले राष्ट्रपति बने.
नेल्सन मंडेला राष्ट्रपति बनने के बाद
इमेज कैप्शन, नेल्सन मंडेला ने राष्ट्रपति के रूप में केवल एक कार्यकाल ही पूरा किया और वर्ष 1999 में स्वेच्छा से अपना पद छोड़ दिया. इसके बाद थाबो एम्बेकी को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई.
नेल्सन मंडेला पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में संघर्ष के लिए एक स्टेट्समैन की छवि बनने के साथ मंडेला फैशन की दुनिया में भी बड़ी हस्ती के रूप में देखे जाने लगे. खासतौर पर अपनी भड़कीले रंगों की कमीजों की वजह से. तस्वीर में मंडेला फैशन डिजायनर पियरे कार्डिन के साथ पत्रकारों से सवाल कर रहे हैं कि उन्हें उनकी कमीज कैसी लगी.
नेल्सन मंडेला प्रिंस चार्ल्स के साथ
इमेज कैप्शन, मंडेला की खूबियों में दो चीजें और शामिल थीं, जो शायद दूसरे नेताओं में कम ही देखने को मिलती हैं- नम्रता और अपने आप हँसने का जज़्बा. तस्वीर में मंडेला प्रिंस चार्ल्स और स्पाइस गर्ल्स के साथ नजर आ रहे हैं.
नेल्सन मंडेला अपनी नई पत्नी ग्रैका माशेल के साथ
इमेज कैप्शन, विन्नी के साथ अपने तलाक के बाद मंडेला ने वर्ष 1998 में अपने 80 वें जन्मदिन पर ग्राका माशेल से विवाह रचा लिया. माशेल मोजाम्बिक के पूर्व नेता समोरा माशेल की विधवा थीं. मंडेला और माशेल ने अफ्रीका के वंचित बच्चों के लिए एक कोष की स्थापना की.
नेल्सन मंडेला पेरिस में 2003 में भाषण दे रहे हैं
इमेज कैप्शन, वर्ष 1999 में राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला देश-विदेश में कई सामाजिक अभियानों से जुड़े और कई संगठनों के दूत भी बने. वो चाहे एड्स के खिलाफ हो या फिर साल 2010 में फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी का मुद्दा ही क्यों न हो. तस्वीर में मंडेला 14 जुलाई 2003 को एड्स पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए.
नेल्सन मंडेला ब्रिटेन दौरे पर
इमेज कैप्शन, मंडेला ने साल 2004 में 85 साल की आयु में सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने का फैसला किया. अब उनका इरादा अपना बाकी जीवन अपने परिवार, मित्रों और शांति में बिताने का था.
नेल्सन मंडेला अपनी पत्नी के साथ ग्रैका माशेल के साथ नज़र आ रहे हैं
इमेज कैप्शन, सार्वजनिक जीवन में कम ही दिखाई देने वाले मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका में 2010 विश्व कप के समापन समारोह में शिरकत की. इस समय मंडेला अपने खराब स्वास्थ्य के साथ अपनी पड़पोती के निधन के दु:ख से गुजर रहे थे.
नेल्सन मंडेला अपना 94वाँ जन्म दिन मना रहे हैं
इमेज कैप्शन, नेल्सन मंडेला ने पिछले साल यानी 2012 में अपना 94 वां जन्मदिन मनाया था. इससे पहले साल 2009 में संयुक्त राष्ट्र ने उनके जन्मदिन को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया. हर वर्ष 18 जुलाई को दुनिया भर से हर कोई व्यक्ति अपने समय में से 67 मिनट मंडेला के सम्मान में बिताता है.
नेल्सन मंडेला के लिए प्रार्थना करते दक्षिण अफ्रीकी लोग
इमेज कैप्शन, रेगीना मुंडी कैथोलिक चर्च में ईस्टर के मौके पर मंडेला के लिए प्रार्थना करते लोग. मंडेला को फेफड़ों की बीमारी के वजह से दिसंबर 2012 के बाद से तीन बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नेल्सन मंडेला की मूर्ति, गेटी इमेजेज़
इमेज कैप्शन, अप्रैल 2013 में मंडेला की कमजोर और दुर्बल अवस्था में वीडियो तस्वीरें जारी की गईं. मंडेला को जून में फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. सितंबर में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली और फिर पाँच दिसंबर को उनका निधन हो गया.